sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:40 IST, January 9th 2025

Delhi Elections: नहले पर दहला... 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर सकती है BJP, धार्मिक स्थलों के लिए बहुत बड़ी छूट

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी धार्मिक स्थलों को 500 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर सकती है। AAP सरकार फिलहाल धार्मिक स्थलों को फ्री बिजली नहीं देती है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
BJP may announce 300 units of free electricity for religious places
300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान कर सकती है BJP | Image: Republic

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), विपक्षी BJP और कांग्रेस के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। BJP अपने नारे परिवर्तन और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोर-शोर से प्रचार कर रही है।

BJP दिल्ली की सत्ता में आखिरी बार 2 दिसंबर, 1993 और 3 दिसंबर, 1998 तक रही। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 3 मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज रहे। BJP के पास इस बार करीब 26 साल बात सत्ता में आने का बड़ा मौका है। इसके लिए बीजेपी पूरी प्लानिंग के साथ आगे आ बढ़ रही है। 

फ्री बिजली देने का दांव

दिल्ली चुनाव पर बीजेपी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी AAP को सत्ता से हटाने के लिए कई बड़े ऐलान करने जा रही है। BJP 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली का वादा कर सकती है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों को 500 यूनिट बिजली देगी। बीजेपी जल्द ये बड़ा ऐलान कर सकती है। AAP सरकार फिलहाल धार्मिक स्थलों को फ्री बिजली नहीं देती है।

8 फरवरी को आएगा रिजल्ट

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। अगले 5 सालों के लिए दिल्ली में किस पार्टी की सत्ता होगी, ये 8 फरवरी को साफ हो जाएगा। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी। उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 

उधर आम आदमी पार्टी पहले ही दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी जारी रखने का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 400 यूनिट तक आधा बिल आता है। 31 मार्च, 2025 तक दिल्ली की जनता को ये लाभ मिलता रहेगा। ऊर्जा मंत्री रहते आतिशी ने बताया था कि दिल्ली में 22 लाख परिवारों का बिजली बिल जीरो आता है।

केजरीवाल के 4 वादे

  • केजरीवाल ने दलित छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति का चुनावी वादा किया है। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों के दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के बाद उनका खर्च उठाएगी।
  • केजरीवाल ने दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज के लिए योजना का ऐलान किया। चुनावी वादे के तहत  60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं होगी। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज मिलेगा।
  • ऑटो चालकों का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस देने का वादा किया है। बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता, वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये। बच्चों को कॉम्पिटिशन  एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च उठाने का वादा किया है। 'पूछो ऐप' फिर से चालू होगा।
  • अरविंद केजरीवाल चुनाव के बाद महिला सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2100 करने की घोषणा कर चुके हैं।

बीजेपी के लिए अच्छा मौका

बीजेपी ने अभी तक केवल 29 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी नेताओं का मानना ​​है कि 1998 से सत्ता से बाहर रहने के बाद पार्टी के पास वापसी करने के सबसे अच्छे अवसर हैं, क्योंकि उन्हें ‘शीश महल’ और ‘शराब घोटाले’ जैसे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचने और AAP के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर जैसे कारणों पर भरोसा है।

सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में लगी AAP इस बार के चुनावों को कठिन मान रही है। हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि केजरीवाल की अपने वादों को पूरा करने की विश्वसनीयता और दिल्ली में पात्र महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक मानदेय जैसी चुनावी घोषणाएं पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगी।

ये भी पढ़ें: क्या AAP दिल्ली में लगा सकती है ‘हैट्रिक’? 'रेवड़ी पर चर्चा' से ‘शीश महल’ तक... केजरीवाल के लिए क्या कमजोरी क्या ताकत

अपडेटेड 18:27 IST, January 9th 2025