sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:23 IST, January 17th 2025

Delhi BJP Manifesto 2025 : 5 रुपए में भर पेट खाना और 3000 रुपये पेंशन, दिल्ली की जनता से BJP के 10 बड़े वादे

Delhi News: BJP ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है। जिसमें दिल्ली की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi BJP Manifesto 2025
दिल्ली की जनता से BJP के 10 बड़े वादे | Image: Republic

Delhi BJP Manifesto :  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है। BJP ने ऐलान किया है कि सत्ता में आने पर स्वास्थ्य, सुरक्षा और गरीब कल्याण पहली प्राथमिकता रहेगी। BJP ने संकल्प किया है कि जे.जे. क्लस्टरों में अटल कैंटींस स्थापित कर मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन की सुविधा दी जाएगी।

BJP का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अगर BJP दिल्ली की सत्ता में आती है, तो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को तो जारी रखेगी ही, साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देगी। पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने पर 500 रुपये में LPG सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन की भी घोषणा की है। इसके अलावा भी BJP ने कई बड़े वादे किए हैं।

दिल्ली की जनता से BJP के 10 बड़े वादे

  • हर गरीब परिवार को 500 रुपये में LPG सिलेंडर
  • होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
  • वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, निःशुल्क ओपीडी
  • पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा
  • 2,500 की आर्थिक मदद हर गरीब महिला को हर महीने
  • हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट
  • वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2,000 से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह करने का वादा
  • 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 3,000 रुपये पेंशन देने का वादा किया
  • जे.जे. क्लस्टरों में अटल कैंटींस स्थापित कर मात्र ₹5 में पौष्टिक भोजन की सुविधा
  • मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे

जेपी नड्डा ने कहा कि BJP ने आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है। दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।

अपडेटेड 17:23 IST, January 17th 2025