sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:41 IST, January 19th 2025

केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP फर्जी कहानी गढ़ कर रही है: प्रवेश वर्मा

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल अपने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाए हैं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Parvesh Verma Vs Arvind Kejriwal
Parvesh Verma Vs Arvind Kejriwal | Image: Facebook

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा के लिए अगले महीने की पांच फरवरी को होने वाले मतदान के लिए नयी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर अरविंद केजरीवाल पर हमले की ‘‘फर्जी’’ कहानी गढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल 20,000 मतों से हारेंगे।

आप नेताओं ने शनिवार को नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘वर्मा के गुंडों’’ द्वारा केजरीवाल की कार पर पथराव करने का आरोप लगाया। वर्मा ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में लिखित में दिया कि वह केजरीवाल को 20,000 मतों से हराएंगे। भाजपा नेता ने दावा किया कि केजरीवाल परेशान और बेचैन हैं क्योंकि उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों से किए गए 10 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है और अब महिलाएं और युवा उनसे सवाल पूछ रहे हैं।

वर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘एक वाहन, जिसमें केजरीवाल खुद बैठे थे, ने तीन स्थानीय युवकों को टक्कर मार दी लेकिन आप उन पर (आप संयोजक पर) हमले की झूठी कहानी बना रही है।’’ भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और वीडियो सबूत भी प्रस्तुत किये हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 22 जनवरी को पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

AAP ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने कथित तौर पर केजरीवाल पर हमला किया, वे वर्मा के ‘गुंडे’ थे। इस पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पूरे एक लाख मतदाता उनका परिवार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल कह रहे हैं कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग गुंडे हैं। केजरीवाल की जानकारी के लिए उनके वाहन की चपेट में आए तीन स्थानीय युवक भी स्थानीय मतदाता हैं जो उनसे नौकरियों के बारे में पूछना चाहते थे।’’ वर्मा ने यह भी दावा किया कि प्रचार के दौरान केजरीवाल के काफिले में 50 वाहन शामिल होते हैं, जिसमें पंजाब पुलिस के 350 जवान एके 47 और अन्य आग्नेयास्त्र लेकर उनके साथ होते हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि केजरीवाल अपने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाए हैं और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय लोगों की खराब प्रतिक्रिया के कारण निर्वाचन क्षेत्र में उनकी सार्वजनिक बैठक की एक भी तस्वीर या वीडियो उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें: 'बैंक की जगह दोस्तों से क्यों लिया...?', बीजेपी का मनीष सिसोदिया पर हमला

अपडेटेड 15:41 IST, January 19th 2025