sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:33 IST, January 19th 2025

'बैंक की जगह दोस्तों से क्यों लिया एजुकेशन लोन?', BJP का पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला

मनीष सिसोदिया से कुछ निजी व्यक्तियों से 1.50 करोड़ रुपये के एजुकेशन लोन लिए जाने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर जवाब मांगा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
manish sisodia bail condition
'बैंक की जगह दोस्तों से क्यों लिया एजुकेशन लोन?', BJP का पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला | Image: Facebook

BJP Slams Manish Sisodia: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने दूसरे सियासी दलों पर हमले बोलने शुरू कर दिए हैं। एक ओर जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है तो वहीं आम आदमी पार्टी किसी भी जतन से खुद को सत्ता में बनाए रखना चाहेगी। अब दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा बेटे के लिए लिया गया एजुकेशन लोन उनके लिए गले की फांस बनता जा रहा है। दरअसल उन्होंने ये भारी-भरकम लोन किसी बैंक से न लेकर अपने जानने वालों से लिया था। इसको लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है और सिसोदिया और आम आदमी पार्टी से जवाब मांग रही है।


आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया से कुछ निजी व्यक्तियों से 1.50 करोड़ रुपये के एजुकेशन लोन लिए जाने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर जवाब मांगा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह ऋण सिसोदिया के बेटे की विदेश में शिक्षा के लिए लिया गया था। बीजेपी पर पलटवार करते हुए आप ने बीजेपी से उसके नयी दिल्ली के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की संपत्ति के बारे में सवाल किया। आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, 'मनीष सिसोदिया ने बेटे की पढ़ाई के लिए ऋण लिया तो बीजेपी में हड़कंप मच गया, जबकि प्रवेश वर्मा ने 55 करोड़ रुपये निजी ऋण समेत 63 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की और बीजेपी इस पर कुछ नहीं कह रही है।'


दिल्ली चुनाव में AAP-BJP में वार - पलटवार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के चुनावी हलफनामे का हवाला देते हुए बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री को मिले 1.50 करोड़ रुपये के शिक्षा ऋण में तीन व्यक्तियों ने योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिसोदिया को मिले ऋण की जांच के लिए एजेंसियों से संपर्क करेगी। वहीं सिसोदिया ने दावा किया है कि दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल सरकार बनने जा रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलेगी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।


जंगपुरा मैदान से सिसोदिया का दावा, दिल्ली में फिर बनेगी 'आप' की सरकार

वहीं दिल्ली के जंगपुरा मैदान से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलेगी। इस जीत के बाद अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे इसके परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। सिसोदिया ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि वो एक बार फिर से दिल्ली के डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं। सिसोदिया ने इस दौरान ये भी कहा कि सीटों का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी की वापसी हो रही है।

यह भी पढ़ेंः ताहिर हुसैन ने खटखटाया SC का दरवाजा, प्रचार के लिए मांगी अंतरिम जमानत

अपडेटेड 09:33 IST, January 19th 2025