sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:48 IST, January 24th 2025

BJP-AAP को दिल्ली की चिंता नहीं, आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त: सचिन पायलट

Delhi Elections: सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि एक-दूसरे को अपमानित करने के अलावा, न तो केंद्र सरकार और न ही दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी की परवाह है।

Follow: Google News Icon
  • share
Congress leader Sachin Pilot
Congress leader Sachin Pilot | Image: X/ @SachinPilot

Delhi Elections: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान न तो केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और न ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की चिंता की। उन्होंने कहा कि हर जाति, समुदाय और धर्म के लोगों को कांग्रेस के चुनाव चिह्न 'हाथ' पर भरोसा है।

कांग्रेस महासचिव ने पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया। पायलट ने कहा, "पिछले 10 वर्षों से हमने दोनों दलों भाजपा और आप को अपने भाषणों में कुछ कहते और आश्वासन देते देखा है, जबकि वास्तव में, वे वर्चस्व के लिए लड़ रहे थे। उन्होंने पूरा समय आरोप-प्रत्यारोप में बिताया।"

उन्होंने आरोप लगाया, ''एक-दूसरे को अपमानित करने के अलावा, न तो केंद्र सरकार और न ही दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी की परवाह है।''

उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत सबके सामने है जहां कूड़े के पहाड़ बन गए हैं और प्रदूषण बेतहाशा बढ़ गया है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

इसे भी पढ़ें: 'दिल्ली में AAP के विज्ञापन होर्डिंग्स पर CM आतिशी का चेहरा क्यों नहीं?

अपडेटेड 22:48 IST, January 24th 2025