sb.scorecardresearch

Published 12:19 IST, December 28th 2024

अरविंद केजरीवाल की सीट को लेकर BJP नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा, कहा- इस बार नहीं लड़ेगें नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव

BJP नेता प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मुझे अभी कुछ सूत्रों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल इस बार अपनी सीट बदल सकते हैं।'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Parvesh Verma Vs Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल की सीट को लेकर BJP नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा, कहा- इस बार नहीं लड़ेगें नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव | Image: Facebook

Parvesh Verma Slams AAP Chief Arvind Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की विधानसभा सीट नई दिल्ली सीट को लेकर बड़ा दावा किया है। शुक्रवार (27 दिसंबर) को बीजेपी नेता ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दावा किया है कि वो दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी विधानसभा सीट नई दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसी और विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।


आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल साल 2013 से ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर ये सीट जीती थी तब से वो लगातार इस सीट से विधायक बने हुए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही लगातार चौथी बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। दरअसल प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि 'कृपया नई दिल्ली विधानसभा सीट से भागना मत।'

अपनी सीट छोड़कर भागना मत और…

BJP नेता प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मुझे अभी कुछ सूत्रों ने बताया कि @ArvindKejriwal सीट बदल सकते हैं। मगर मुझे केजरीवाल जी से एक ही बात कहनी है- कृपया नई दिल्ली विधानसभा से भागना मत और लोकतंत्र की गरिमा के साथ चुनाव लड़ना।' आपको बता दें कि प्रवेश वर्मा की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब आम आदमी पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले उन पर महिलाओं को वोट के बदले पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं। आप नेता संजय सिंह ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप लगाते हुए ईडी में शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं प्रवेश वर्मा ने इस पर कहा था कि अगर गरीबों की मदद कर दी जाए तो केजरीवाल को दिक्कत होने लगती है। 
 

केजरीवाल ने पंजाब में किया झूठा वादाः प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर झूठा वादा करने का आरोप भी लगाया है। बीजेपी नेता ने कहा कि पंजाब में सरकार बनने से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया ने वहां की जनता से वादा किया था कि अगर पंजाब में हमारी सरकार आ गई तो हम हर महिला के बैंक खाते में 1000 रुपये जमा करवाएंगे। अब पंजाब की सरकार बने हुए 3 साल बीत गए लेकिन राज्य की किसी भी महिला के खाते में आम आदमी पार्टी ने एक हजार रुपये नहीं भेजे। आपको बता दें कि अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से भी यही वादा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रवेश वर्मा ने ये भी कहा था कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना फर्जी है।  

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस पर फूटा प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा का गुस्सा- 'बाबा के...'
 

Updated 14:31 IST, December 28th 2024