sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:49 IST, January 20th 2025

'मफलर यमुना में बहा दिया, अब सर जी 25,000 की जैकेट पहनते हैं', अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने घेरा

Delhi Election 2025: BJP नेता प्रवेश वर्मा ने एक फोटो शेयर कर अरविंद केजरीवाल की जैकेट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा- 'अब सर जी 25,000 की जैकेट पहनते हैं।'

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal Gant Green Quilted Regular Fit Puffer Jacket
अरविंद केजरीवाल की जैकेट पर सवाल | Image: Republic

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार इस वक्त अपने पूरे चरम पर है। हर पार्टी और उम्मीदवार बड़े-बड़े वादों और आरोप-प्रत्यारोप से वोटरों को लुभाने में लगे हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 3 दिन बाद 8 फरवरी को होनी है। विधानसभा की 70 सीटों में 58 सामान्य और 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। दिल्ली की गद्दी पाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने 11 साल पहले जनता से कई बड़े-बड़े वाले किए थे। इन वादों के दम पर उनकी पार्टी चुनाव जीती थी। आम आदमी की तरह रहने का वादा किया था, लेकिन धीरे-धीरे सभी सुविधाओं को अपनाते गए।

'सर जी पहनते हैं 25,000 की जैकेट'

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की राजनीति में एंट्री अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से हुई थी। IRS की नौकरी छोड़कर समाजसेवा की राह पर निकले अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में आने पर आम आदमी की तरह रहने का दावा किया था। शुरुआती दौर में मफलर पहने उनकी फोटो खूब वायरल होती थी। अब केजरीवाल के लाइफस्टाइल पर सवाल उठने लगे हैं।

नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने एक फोटो शेयर कर अरविंद केजरीवाल की जैकेट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा- 'मफलर को यमुना में बहा दिया, अब सर जी 25,000 का जैकेट पहनते हैं।'

केजरीवाल ने पहनी Gant की जैकेट

फोटो में अरविंद केजरीवाल Gant ब्रांड की Puffer Jacket पहने नजर आ रहे हैं, जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये हैं। Gant एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड है, जिसकी शुरुआत अमेरिका में हुई थी। यह ब्रांड अपनी उच्च गुणवत्ता वाले कपड़ों, क्लासिक डिजाइनों और प्रीमियम कैजुअल वियर के लिए जाना जाता है। यह ब्रांड वर्तमान में 70 से अधिक देशों में मौजूद है, और इसके 500 से अधिक स्टोर्स हैं। Gant एक महंगा ब्रांड है, जिसने भारतीय बाजार में भी अपनी मौजूदगी दर्ज की है। इसके प्रोडक्ट्स भारत के कई प्रमुख मॉल्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं और भारतीयों में खासा लोकप्रिय है।

ये भी पढ़ें: Budget 2025: 'चमड़े के ब्रीफकेस से लेकर बजट की तारीख तक...', 10 साल में मोदी सरकार ने तोड़े गुलामी के कई रिवाज 

अपडेटेड 20:00 IST, January 20th 2025