sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:24 IST, January 15th 2025

Delhi Assembly Election: केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया, BJP को लेकर कह दी बड़ी बात

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों के लिए नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया और उन्होंने लोगों से काम के आधार पर मतदान करने की अपील की।

Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: Facebook

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों के लिए नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया और उन्होंने लोगों से काम के आधार पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे काम के आधार पर मतदान करें ना कि ‘गाली-गलौज’ के आधार पर। केजरीवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपनी पत्नी सुनीता के साथ सुबह हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर उन्होंने आप कार्यालय से नयी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा निकाली।

आप के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लिए पूर्व मुख्यमंत्री के साथ यात्रा में शामिल हुए। नयी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद केजरीवाल ने विश्वास जताया कि दिल्ली में आप एक बार फिर सत्ता में आएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आप बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे काम के आधार पर वोट दें, गालियों के आधार पर नहीं।’’

BJP के पास CM चेहरा नहीं- केजरीवाल

भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के पास कोई दृष्टिकोण नहीं है, कोई मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं है और कोई मुद्दा भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वे यह नहीं बता रहे हैं कि अगले पांच साल में वे क्या काम करेंगे। दिल्ली के लोगों को एक जोड़ी जूते से नहीं खरीदा जा सकता, लोग देख रहे हैं कि भाजपा क्या कर रही है।’’ खालिस्तानी समर्थक एक संगठन से अपनी जान को खतरा होने की खबरों पर आप नेता ने कहा कि ईश्वर उनके साथ है।

केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना

उन्होंने प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय। भगवान मेरे साथ हैं। जब तक व्यक्ति की जीवनरेखा है, तब तक वह जीवित रहता है। जिस दिन किसी की जीवनरेखा समाप्त हो जाती है, भगवान उसे बुला लेते हैं।’’ सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि कौन बेहतर शासन देगा। उन्होंने कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि कौन नेतृत्व प्रदान कर सकता है। इसलिए, लोग ही निर्णय लेंगे।’’

वर्ष 2013 से नयी दिल्ली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे केजरीवाल का मुकाबला इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परवेश वर्मा और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से है। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है और आठ फरवरी को यहां मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा नेताओं ने की पूजा

अपडेटेड 16:38 IST, January 15th 2025