Published 16:37 IST, December 28th 2024
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कूदी अजित पवार की पार्टी, इन 11 सीटों पर NCP ने उतारे उम्मीदवार; देखें लिस्ट
अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने दिल्ली की 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें चांदनी चौक विधानसभा सीट भी शामिल है।
Delhi Assembly Elections: महाराष्ट्र के हालिया विधानसभा चुनाव में जीत का स्वाद चखने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) ने अब दिल्ली के चुनावी रण में एंट्री ले ली है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अजित पवार बीजेपी के सहयोगी हैं। हालांकि दिल्ली के चुनाव (Delhi Election) में अकेले ही मैदान में कूद गए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में संभावित हैं। फिलहाल अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने दिल्ली की 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें चांदनी चौक विधानसभा सीट भी शामिल है। उसके अलावा बुराड़ी, बादली, गोकुलपुरी, मंगोलपुरी, बल्लीमारान, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर, छतरपुर, और सीमापुरी विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए गए हैं।
दिल्ली की 11 सीटों पर NCP ने उतारे उम्मीदवार
- बुराड़ी: रतन त्यागी
- बादली: मुलायम सिंह
- मंगोलपुरी: खेमचंद
- चांदनी चौक: खालिद उर रहमान
- बल्लीमारान: मोहम्मद हरुन
- छतरपुर: नरेंद्र तंवर
- संगम विहार: कमर अहमद
- ओखला: इमरान सैफी
- लक्ष्मी नगर: नमाहा (Namaha)
- सीमापुरी: राजेश लोहिया
- गोकुलपुरी: जगदीश भगत
राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। एनसीपी नेता बृजमोहन श्रीवास्तव कहते हैं कि ये उम्मीदवार दिल्ली के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे, जो राजधानी में मजबूत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के पार्टी के प्रयास को दर्शाता है। श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि ये उम्मीदवार एनसीपी के मूल मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि ये उम्मीदवार शहर के भविष्य के लिए हमारी पार्टी के विजन और प्रतिबद्धता का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करेंगे।'
महाराष्ट्र में अजित पवार को मिली जीत
महाराष्ट्र में मिली जीत से अजित पवार गदगद हैं। अजित पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी-एनसीपी के अलावा महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना भी शामिल है। महायुति गठबंधन में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें जीती। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 तो अजित पवार की पार्टी एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी। फिलहाल अजित पवार अपने विजयी रथ को महाराष्ट्र से बाहर दिल्ली तक लेकर जा रहे हैं।
Updated 17:39 IST, December 28th 2024