sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:24 IST, January 15th 2025

BREAKING: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भरेंगे पर्चा, पहले लगाएंगे बजरंगबली के दरबार में हाजिरी

केजरीवाल ने खुद जानकारी दी है कि वो बुधवार को नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा भरने से पहले केजरीवाल हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाने जाएंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
AAP Leader Arvind Kejriwal
AAP Leader Arvind Kejriwal | Image: Facebook

Delhi Election: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद जानकारी दी है कि वो बुधवार को नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा भरने से पहले केजरीवाल हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाने जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार की सुबह ‘X’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें नामांकन को लेकर उन्होंने लिखा- ‘आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाउंगा।’

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट?

नई दिल्ली सीट पर भिड़ेंगे 3 धुरंधर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट सबसे हाई प्रोफाइल है, जहां से तीन धुरंधर मैदान में हैं। दिलचस्प ये है कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित हैं। AAP से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित को टिकट मिला है। इससे यहां मुकाबला कांटे का है।  

सिसोदिया भी आज भरेंगे पर्चा, आतिशी का नामांकन दाखिल

आम आदमी पार्टी में केजरीवाल के बाद नंबर 2 पोजिशन के नेता मनीष सिसोदिया भी बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। पिछली बार पटपड़गंज से चुनाव लड़ने वाले सिसोदिया इस बार जंगपुरा से खड़े हैं। नामांकन से पहले मनीष सिसोदिया रोड शो करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को ही कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने लाजपत नगर स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आतिशी को सोमवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करना था। हालांकि, रोड शो के कारण देरी हुई और वो 3 बजे की समय सीमा से पहले डीएम कार्यालय नहीं पहुंच सकीं। इससे सोमवार को उनका नामांकन नहीं हो सका था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले कई नेताओं पर संकट!खालिस्तानी आतंकी कर सकते हैं अटैक

अपडेटेड 09:45 IST, January 15th 2025