sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:20 IST, January 7th 2025

Delhi Elections 2025: ‘फिर लाएंगे केजरीवाल', दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग

AAP का प्रचार गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ तीन मिनट 29 सेकेंड की अवधि का है। यह गीत दिल्ली में आप की सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को दर्शाता है।

Follow: Google News Icon
  • share
aap campaign song
aap campaign song | Image: X

AAP Campaign Song: आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार गीत जारी किया। निर्वाचन आयोग आज दोपहर बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है।

आप का प्रचार गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ तीन मिनट 29 सेकेंड की अवधि का है। यह गीत दिल्ली में आप की सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को दर्शाता है। गीत जारी करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अपने चुनावों को त्योहारों की तरह मनाते हैं और लोग हमारे गीत का इंतजार करते हैं। अब यह गीत आ गया है और लोग इस पर नाच सकते हैं।’’

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि भाजपा नेताओं को भी हमारा गीत पसंद आएगा। वे अपने कमरों में हमारे गीत पर नाच सकते हैं।’’ इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी और आप के अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और संजय सिंह मौजूद थे।

अभियान गीत जारी करने के साथ ही आप ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पकड़ बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

आप लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections: AAP ने सभी 70 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, BJP-कांग्रेस की कैसी तैयारी? पूरा समीकरण

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:20 IST, January 7th 2025