sb.scorecardresearch

Published 12:56 IST, December 9th 2024

Avadh Ojha: दिल्ली में AAP ने दिया अवध ओझा को टिकट, मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से लड़ेंगे चुनाव

Patparganj Seat: अवध ओझा पर अरविंद केजरीवाल ने दांव खेल दिया है। आम आदमी पार्टी ने जाने-माने यूपीएससी कोच अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Aam Aadmi Party gave ticket to Avadh Ojha from Patparganj seat
Aam Aadmi Party gave ticket to Avadh Ojha from Patparganj seat | Image: Facebook

Delhi Assembly Elections: अवध ओझा (Avadh Ojha) पर अरविंद केजरीवाल ने दांव खेल दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें आम आदमी पार्टी ने जाने-माने यूपीएससी कोच अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा सीट (Patparganj Seat) से टिकट दिया है। ये वही सीट है, जहां से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) विधायक हैं। फिलहाल सिसोदिया की सीट अवध ओझा को दे दी गई है और पूर्व उपमुख्यमंत्री जंगपुरा विधानसभा सीट (Jangpura Seat) से चुनाव लड़ेंगे।

अवध ओझा हफ्तेभर पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। तभी से चर्चाएं थीं कि अवध ओझा को आम आदमी पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। फिलहाल केजरीवाल की पार्टी ने इसकी घोषणा कर दी है और अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट मिला है।

दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम

आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। 21 नवंबर 2024 को जारी पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। अब तक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने 31 सीट पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं।

AAP की दूसरी लिस्ट में किसको कहां से टिकट?

नरेला सीट: दिनेश भारद्वाज
तिमारपुर: सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर: मुकेश गोयल
मुंडका: जसबीर कराला
मंगोलपुरी: राकेश जाटव
रोहिणी: प्रदीप मित्तल
चांदनी चौक: पुनरदीप सिंह
पटेल नगर: प्रवेश रतन
मादीपुर: राखी बिडलान
जनकपुरी: प्रवीण कुमार
बिजवासन: सुरेंद्र भारद्वाज
पालम: जोगिंदर सोलंकी
जंगपुरा: मनीष सिसोदिया
देवली: प्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरी: अंजना पर्चा
पटपड़गंज: अवध ओझा
कृष्णानगर: विकास बग्गा
गांधीनगर: प्रवीण चौधरी
शाहदरा: जितेंद्र सिंह शंटी
मुस्तफाबाद: आदिल अहमद खान

यह भी पढ़ें: 'ओझा सर' की आम आदमी पार्टी में एंट्री, बीजेपी-कांग्रेस से मांग चुके हैं टिकट

Updated 14:16 IST, December 9th 2024