पब्लिश्ड 11:22 IST, November 16th 2024
Jharkhand: 450 का सिलेंडर और घुसपैठिए... अपने चुनावी वादे पर कायम कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर
झारखंड चुनाव के बीच गुलाम अहमद मीर का एक तथाकथित वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने घुसपैठियों को भी सिलेंडर देने की घोषणा की थी।
Ghulam Ahmad Mir: गुलाम अहमद मीर के बयान पर झारखंड में राजनीतिक विवाद चल रहा है। खासकर भारतीय जनता पार्टी के नेता मुद्दे को उछाल रहे हैं और कांग्रेस पर हमलावर हैं। झारखंड में चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बयान दिया था कि राज्य में फिर से सरकार बनी तो 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे, जिसमें ना हिंदू-मुसलमान देखा जाएगा और ना घुसपैठिया देखा जाएगा। उन्होंने एक तरीके से घुसपैठियों के लिए भी सिलेंडर का ऐलान किया। कांग्रेस नेता ने ये बयान ऐसे समय दिया, जब घुसपैठियों का मुद्दा झारखंड में हावी है। जब झारखंड में बयान पर विवाद भी हो रहा है तो गुलाम अहमद मीर भी अपने बयान पर अड़ गए हैं।
रिपब्लिक भारत से बातचीत में कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने अपने बयान पर अड़िग रहने की बात की। गुलाम अहमद मीर ने कहा- 'हम गैस सिलेंडर उन लोगों को देंगे, जिनके पास पेपर हैं, पहचानपत्र है और ये पहचानपत्र सेंट्रल गवर्नमेंट ने बनवाया है। जो भी झारखंड वासी है, जिनका पहचान पत्र है, उनके लिए योजना है और बीजेपी कभी प्रूफ नहीं कर पाई कि घुसपैठियां हैं। अगर है तो सामने लाएं, हम भी करवाई करेंगे। क्यों नहीं लाते।' उन्होंने कहा कि ये (घुसपैठिए) सिर्फ NDA का चुनावी मुद्दा है। बॉर्डर पर उनकी सिक्योरिटी है। वो बताए अगर कुछ लोग आए तो उनके रहते कैसे आ गए? उन्होंने यहां तक दावा किया है कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।
सामने आया था गुलाम अहमद मीर का वीडियो
इसके पहले गुलाम अहमद मीर का एक तथाकथित वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने घुसपैठियों को भी सिलेंडर देने की घोषणा की थी। तथाकथित वीडियो में कहते सुना गया कि- 'हमने जनता से वादा किया है, गठबंधन की सरकार बनेगी तो पहली दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसमें ना हिंदू देखा जाएगा, ना मुसलमान देखा जाएगा, ना घुसपैठिया देखा जाएगा और ना कोई अन्य देखा जाएगा। सबको 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा।'
BJP ने गुलाम अहमद मीर के बयान पर आपत्ति जताई
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के प्रभारी गुलाम मीर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा- 'ये देश विरोधी बयान है और सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण के लिए दिया गया बयान है।' प्रतुल शाह देव ने चुनाव आयोग से मांग की कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के बाहर के लोगों को देने की घोषणा करने पर कांग्रेस के नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। प्रतुल ने कहा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इतना गिर जाएगी किसी ने सोचा नहीं था।
अपडेटेड 16:09 IST, November 16th 2024