sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:34 IST, November 13th 2024

By Election 2024:बिहार-बंगाल समेत 10 राज्यों में उपचुनाव आज,प्रियंका समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। वायनाड में प्रियंका गांधी की साख दांव पर है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Polling at booths
10 राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग | Image: PTI/ Representational

By Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव ( Jharkhand Assembly Election) के लिए आज, 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही देश के 10 राज्यों की  31 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव भी है। बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी (भोजपुर), रामगढ़ (कैमूर) और गया जिले की इमामगंज एवं बेलागंज में उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही बंगाल, असम, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव हो रहा है, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी मैदान में है। केरल की चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। देश भर के 10 राज्यों की 31 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गजों की साख दांव पर है। इनमें से कुछ सीटें विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हो गई थी तो वहीं कुछ सीटों पर विधायकों की मौत हो गई थी।

इन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग

बता दें कि राजस्थान की 7,पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, मध्य प्रदेश की 2, कर्नाटक की 3 और छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और मेघालय की एक-एक सीट पर आज उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। सभी सीटों पर वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान किया।

कांग्रेस को चुनाव हारने का डर-नव्या हरिदास

वोटिंग से पहले वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, "राहुल गांधी ने पिछले 5 सालों में संसद में कभी भी यहां के मुद्दों को संबोधित नहीं किया है। अगर प्रियंका गांधी वाड्रा यहां आती हैं तो भी यही होगा। वे(कांग्रेस) वायनाड के लोगों की वास्तविक जरूरतों को जानने के लिए कभी भी उनके साथ नहीं जुड़े। वे कभी भी जमीनी स्तर पर नहीं रहे। कांग्रेस इस बार किट्स, पैसा, शराब और हर चीज मुहैया कराकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है क्योंकि कांग्रेस में यह डर है कि वे चुनाव हारने जा रहे हैं।

सिक्किम की दो सीटों पर क्यों नहीं हो रही है वोटिंग

बता दें कि सिक्किम की भी दो सीटें  सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग पर 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है,  क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी चुनाव से पहले ही हट गए थे। 

यह भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग आज
 

अपडेटेड 08:53 IST, November 13th 2024