sb.scorecardresearch

Published 14:42 IST, May 15th 2024

'तो हम भी एक बागी हैं..', बृजभूषण सिंह क्यों हुए भावुक? कहा- 33 साल में मैं सासंद बना, संयोग मेरा...

सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि 33 साल की उम्र में हम सांसद बने थे और अब 33 साल की उम्र में हमारा बेटा करण भूषण सिंह सांसद बनेगा। इससे बड़ी बात क्या होगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
brij bhushan sharan singh
सांसद बृजभूषण शरण सिंह | Image: Video Grab

Brij Bhushan Sharan Singh: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह चुनावों में अपने बेटे करण भूषण सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया है, बल्कि बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है। इस स्थिति में बृजभूषण शरण सिंह अब अपने बेटे के लिए वोट मांग रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जहां वोट मांगने के लिए भावुक भी नजर आए।

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह पहली बार राजनीति में आ रहे हैं। कैसरगंज में पिछले 3 बार से बृजभूषण सांसद हैं। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा की 3 विधानसभा तरबगंज, करनैलगंज और कटरा, जबकि बहराइच जिले की दो विधानसभा कैसरगंज और पयागपुर आती हैं। फिलहाल बेटे की जीत के लिए बृजभूषण शरण सिंह पूरी ताकत लगा रहे हैं। एक रैली में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वो 33 साल की उम्र में सांसद बने थे और अब 33 साल की उम्र में बेटा सांसद बनेगा।

बृजभूषण शरण सिंह ने कविताएं पढ़ीं

रैली के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कविताएं पढ़कर खूब तालियां बंटोरी। उन्होंने अलग-अलग कविताएं पढ़ीं और उसके बाद भावुक नजर आए।

"अगर किसी सोते हुए को गफलत से जगा देना बगावत है,
किसी कमजोर के हक को दिला देना बगावत है।
अगर सच्चाइयों के गीत गाना बगावत है,
तो हम भी एक बागी हैं और हमारा मजहब भी बगावत है।।

इसीलिए तो नगर-नगर बदनाम हो गए मेरे आंसू,
मैं उनका हो गया कि जिनका कोई पहरेदार नहीं था।
बदलो भी यारो चक्कर से करता दर्द पुरस्कृत मेरा,
मैंने जो कुछ गाया उसमें करुणा थी श्रृंगार नहीं था।।

किससे मन की बात कहूं मैं? सुनने को तैयार कौन है
फुरसत भी किसको इतनी है;
देख रहा हूं मैं, सबको ही पड़ी हुई अपनी अपनी है।
बन कर मूक धरा-सा कब तक, बोलो वज्राघात सहूं मैं?"

भाषण देते हुए बृजभूषण सिंह भावुक नजर आए

आगे अपना भाषण देते हुए बृजभूषण सिंह भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि 'हम चुप नहीं रह सकते हैं। इसीलिए हमारे साथ षड्यंत्र होता रहता है। 1996 में भी षड्यंत्र हुआ था, तब हमारी पत्नी सांसद बनी थीं। 2024 में भी हमारे साथ षड्यंत्र हुआ। डेढ़ साल से ये शरीर पत्थर का हो चुका है, इतने वार हुए हैं हम पर। मैं सोचता था कि क्या है, बिना गलती के किस बात की सजा पा रहे हैं। हम सवा साल से क्यों झेल रहे हैं।'

कैसरगंज के सांसद ने कहा कि देख रहा हूं कि 33 साल की उम्र में हम सांसद बने थे और अब 33 साल की उम्र में हमारा बेटा सांसद बनेगा। एक पिता के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। जब मोदी प्रधानमंत्री हैं, योगी मुख्यमंत्री हैं, कटरा में विधायक बावन सिंह हैं और कैसरगंज से सांसद करण भूषण सिंह बनने जा रहे हैं। वोट मांगते हुए बृजभूषण ने कहा कि आप लोग से अपील है जो हमको वोट नहीं देना चाहते हैं वो लोग ऊसर जमीन में बीज न बोएं, मेरे लिए यही काफी होगा। जो लोग  600 किलोमीटर दूर हरियाणा से बैठकर मेरे बर्बादी का तमाशा देखना चाहते हैं, उनके लिए ये जीत तमाचा होगा।

यह भी पढे़ं: कौन है ये अधिकारी जिसके सामने पीएम मोदी ने खड़े होकर भरा पर्चा?

Updated 14:54 IST, May 15th 2024