पब्लिश्ड 21:23 IST, January 14th 2025
दिल्ली के 400 स्कूलों को बम की धमकी, नाबालिग और NGO कनेक्शन... दिल्ली चुनाव में अफजल गुरु की एंट्री से सियासी भूचाल
Delhi elections: सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मैं अरविन्द केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि AAP आकर सीधे स्पष्ट करे की आपका उस NGO से क्या संबंध है?
Delhi elections: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल के सिलसिले में पुलिस ने एक बच्चे को पकड़ा है। पुलिस की जांच में एक एनजीओ कनेक्शन (NGO Connection) सामने आया है। पुलिस की माने तो इस बच्चे का परिवार एक एनजीओ के संपर्क में था और ये वही एनजीओ है जिसने अफजल गुरू (Afzal Guru) की फांसी का विरोध किया था। इसके अलावा इसका पॉलिटीकल लिंक भी सामने आ रहा है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
400 स्कूलों को बम की के मामले में NGO कनेक्शन सामने आने के बाद दिल्ली में सियासी भूचाल आ गया है। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में संसद हमले का आरोपी अफजल गुरू भी चर्चा में आ गया है। दरअसल, पुलिस ने जिस बच्चे को पकड़ा है उसका परिवार एक ऐसे एनजीओ के संपर्क में था जिसने अफजल गुरू की फांसी का विरोध किया था। अब इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और आम आदमी पार्टी (AAP) एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं।
आम आदमी पार्टी को जवाब देना चाहिए- सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि जो बच्चा गिरफ्तार किया गया है वो सिर्फ मोहरा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इसके पीछे आम आदमी पार्टी (AAP) है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक संगठन के रूप में उनके साथ संबंध साफ दिखाई पड़ रहा था।
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से मांगा जवाब
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मैं अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी आकर सीधे स्पष्ट करे की आपका उस NGO से क्या संबंध है। अगर ये बच्चे कर रहे हैं जो देश के लिए खतरनाक है। वो देश के नौनिहालों के मन में कैसा जहर भर रहे हैं। हमें सीधा जवाब आम आदमी पार्टी (AAP) से चाहिए। आपकी मुख्यमंत्री के परिवार से वो लोग संबंधित रहे हैं। आपने महीनो तक टुकड़े टुकड़े का नारा लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाई रोकना पड़ा था। अगर वो स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तो संदेह और गहराता जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार
बीजेपी के आरोपी पर आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह (Sanjay Singh) जवाब देने आए और उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। संजय सिंह ने कहा, 'अभी कुछ देर पहले आपने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी होगी उनकी नियुक्ति दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के तौर पर हो गई है और हर दिन नए-नए खुलासे कर रहे हैं। पुलिस को भी जो जानकारी नहीं है, पुलिस जो नहीं बता पाए, वह सुधांशु त्रिवेदी बताते हैं। पुलिस जो नहीं बता पाती वह अनुराग ठाकुर बताते हैं, दिल्ली के पुलिस को भी जो नहीं मालूम वह स्मृति ईरानी को मालूम है। हमारे एक विधायक का नाम ले लिया जय भगवान का उसको नोटिस मिला है।
बच्चों को मिल रही बम की धमकी का राजनीतिक लाभ उठा रहे- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी पुलिस में नियुक्ति कब से हो गई। आप छोटे-छोटे बच्चों को मिल रही बम की धमकी का राजनीतिक लाभ उठा रहे हो। राजनीति का स्तर इस स्तर तक गिरा दिया है आपने। दिल्ली के अंदर पहली घटना कब हुई बच्चों के स्कूल को बम से उड़ने के धमकी की, पहली घटना मई के महीने में और आज लगभग 8 महीने बीत जाने के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया गया, कोई सबूत नहीं दिए गए, कोई बयान नहीं आया। जब 15 दिन चुनाव का रह गया दिल्ली का तो आज दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और गलती से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुधांशु त्रिवेदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और यह बता रहे हैं। पता नहीं कौन-कौन सी कहानी किस-किस एनजीओ का हवाला दे रहे हैं।
चुनाव से 15 दिन पहले एक मनगढ़ंत कहानी- संजय सिंह
आप सांसद ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं जो घटनाएं बम धमाके की दिल्ली (Delhi) में हुई, रोहिणी के अंदर उसमें कितने अपराधी पकड़े गए? दिल्ली के कोर्ट के अंदर जज के सामने हत्या हो गई उसे मामले में क्या हुआ? एक महिला का बलात्कार करके दिल्ली की सड़कों पर कई किलोमीटर तक घसीटा गया उसे मामले का क्या हुआ? दिल्ली के अंदर गैंगवार हुए उसे मामले में क्या निकला? व्यापारियों को गोलियों से भून जा रहा है, अवैध वसूली की जा रही है उसे मामले में क्या हुआ? अपने सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को अपने राजनीतिक नफा नुकसान के लिए इस्तेमाल किया। छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल को उड़ाने की मिल रही धमकियों राजनीतिक लाभ के लिए 10 महीने में कोई जांच आपकी नहीं हुई। आपको 10 महीने में कुछ पता नहीं चला। अचानक चुनाव से 15 दिन पहले एक मनगढ़ंत कहानी लेकर आप आ गए इसलिए मैं कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को ना दिल्ली की सुरक्षा से मतलब है ना राष्ट्र की सुरक्षा से मतलब है।
अपडेटेड 21:41 IST, January 14th 2025