sb.scorecardresearch

Published 13:26 IST, June 20th 2024

BJP प्रत्याशी ने भरा पर्चा, उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर नामांकन के वक्त CM धामी भी रहे मौजूद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में शामिल हुए।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
BJP candidate filed nomination, CM Dhami
मंगलौर सीट पर नामांकन | Image: @pushkardhami

Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रति अपनी समर्थन व्यक्त किया।

उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जिसके लिए 19 जुलाई को मतदान होगा। इनमें से एक सीट पर निधन तो एक पर इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहा है। बता दें मंगलौर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने आज नामांकन भरा है, उत्तराखंड में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसमें से एक बदरीनाथ विधानसभा सीट है तो दूसरी मंगलौर विधानसभा सीट है।

प्रत्याशी करतार ने नामांकन में शामिल हुए CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में शामिल हुए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि, 'मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में सम्मिलित हुआ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंगलौर की देवतुल्य जनता इस उपचुनाव में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और प्रदेश में संचालित अभूतपूर्व विकास कार्यों पर मुहर लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार मंगलौर उपचुनाव में बीजेपी की प्रचंड मतों से जीत सुनिश्चित है।'

बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव

BJP ने उपचुनाव के लिए बद्रीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। मुख्यमंत्री धामी कलेक्ट्रेट कार्यालय रोशनाबाद, हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे।

बदरीनाथ सीट पर राजेंद्र भंडारी ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया गया था, इनमें से एक सीट पर निधन तो एक पर इस्तीफे के चलते उपचुनाव हो रहा है। बद्रीनाथ विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह भंडारी ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं मंगलौर सीट पर श्री सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जब मंच पर PM मोदी का हाथ पकड़कर कुछ देखने लगे नीतीश, VIDEO वायरल

19 जुलाई को होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा करते हुए जानकारी दी थी कि, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होगा, इलेक्शन कमीशन ने 14 जून को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। वहीं नामांकन के लिए आखिरी तारीख 21 जून है और 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी। इसके बाद 19 जुलाई को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : शराब फैक्ट्री में कराई जा रही थी बाल मजदूरी, कंपनी का लाइसेंस रद्द

Updated 14:13 IST, June 20th 2024