पब्लिश्ड 15:48 IST, August 25th 2024
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जन सुराज
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जन सुराज 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है उनमें से कम से कम 40 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को खड़ा किया जाएगा।
Bihar Assembly Elections : बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले राजनीतिक दलों ने सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने विधानसभा चुनावों में राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
पटना में जन सुराज की बैठक के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जन सुराज 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है उनमें से कम से कम 40 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को खड़ा किया जाएगा। 5 साल का वक्त और मिला तो कम से कम 70 से 80 सीटों पर महिलाओं को खड़ा किया जाएगा।
महिलाओं की आर्थिक आजादी के बिना बराबरी संभव नहीं- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के मंच से उनके पीछे अपनी ताकत लगाकर और व्यवस्था लगाकर उनको नेत्री बनाने के जो अभियान हमने शुरू किया है। ये कोई महिला प्रकोष्ठ की बैठक नहीं थी ये महिलाओं को सही मायनों में नेत्री बनाने का प्रयास है। जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी तक उनकी बराबरी की भागीदारी संभव नहीं है। इसलिए जन सुराज का अभियान है कि सबसे पहले 40 महिलाओं को चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजा जाए।
महिलाओं को रोजगार के लिए सरकारी गारंटी पर पैसा- प्रशांत किशोर
जन सुराज के अध्यक्ष ने कहा कि जो महिलाएं यहां जो रोजी-रोजगार करना चाहती हैं, आज जो प्रस्ताव पारित हुआ, उनको 4 प्रतिशत के ब्याज पर सरकारी गारंटी पर रोजी-रोजगार के लिए पैसा मिले, क्योंकि अभी जो यहां पर जीविका चल रहा है उसमें 2 से सवा 2 प्रतिशत का ब्याज चल रहा है। जबकि यहां महिलाओं की माली हालत इतनी खराब है कि उनके पास गिरवी रखने को कुछ नहीं है। इसलिए महिलाओं को सरकारी गारंटी पर पैसा मिले, जिससे वो रोजी-रोजगार कर सकें।
10-12 हजार की नौकरी के लिए बिहार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जब जन सुराज की सरकार बनेगी तो तब साल भर के अंदर बिहार से किसी भी बच्चे को, किसी के पति, बाबूजी, भाई-भतीजा को मजबूरी में 10-12 हजार की नौकरी के लिए बिहार छोड़ कर नहीं जाना पड़ेगा हमने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। मैंने महिलाओं के कहा कि नेताओं के बच्चों के लिए नहीं अपने बच्चों को लिए वोट दीजिए।
अपडेटेड 15:48 IST, August 25th 2024