Published 13:12 IST, November 14th 2024
'सुनो सुनो अभी...15 मिनट हैं', कहकर ओवैसी ने दबा लिया मुंह; मंच पर करने लगे गलती होने की एक्टिंग
असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सोलापुर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी भी अब '15 मिनट' वाली बयानबाजी करने लगे हैं। ओवैसी पर अक्सर लोगों को भड़काने के आरोप लगते रहे हैं। इसी क्रम में AIMIM के प्रमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान '15 मिनट' जिक्र किया है, जो उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की भड़काऊ टिप्पणी थी। यही नहीं असदुद्दीन ओवैसी अपनी बात को लेकर मंच पर गलती होने की एक्टिंग भी करने लग गए, जिस पर उन्हें और भी तालियां मिलीं।
AIMIM सुप्रीमो और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सोलापुर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी। उसके पहले बुधवार को सोलापुर में रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश की।
ओवैसी ने किया '15 मिनट' का जिक्र
सोलापुर की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने जनता में जोश भरने की कोशिश की और इसी दौरान वो एक्टिंग करते हुए '15 मिनट' का जिक्र करने लगे। उन्होंने कहा- 'अभी कितना टाइम हुआ है... 15 मिनट।' ये कहते हुए ओवैसी ने अपना मुंह पकड़ लिया। दांतों के बीच जीभ दबा ली और बोले- 'वेरी सॉरी।' फिर उन्होंने कहा कि अभी 9 बजकर 45 मिनट हो रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखी गई, जो स्पष्ट तौर पर उनकी एक्टिंग का खुलासा कर रही थी।
अकबरुद्दीन ने भी हाल में दोहराई 15 मिनट वाली टिप्पणी
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी हालिया टिप्पणी में '15 मिनट' का जिक्र किया था। तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने पिछले दिनों छत्रपति संभाजीनगर में एक राजनीतिक रैली को संबोधित किया था। असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने यहां 15 मिनट वाली टिप्पणी दोहराई और 52 सेकेंड के तथाकथित वीडियो क्लिप में कहा कि- 'अभी 9:45 बजे हैं। अभी 9:45 बजे हैं। कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 15 मिनट बाकी हैं। अरे भाई 15 मिनट बाकी हैं, सब्र करिए। ना वो मेरा पीछा छोड़ती है और ना मैं उसका पीछा छोड़ता हूं। चल रही है, मगर क्या गूंज है।'
2012 में अकबरुद्दीन ने दिया था भड़काऊ बयान
असल में '15 मिनट' वाली टिप्पणी 12 साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने की थी। अकबरुद्दीन ने भड़काऊ टिप्पणी में कहा था कि 'अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए'। टिप्पणी को हिंदुओं के लिए खतरे के रूप में देखा गया था। अकबरुद्दीन ने कहा था, '100 करोड़ हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है, लेकिन देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, पता चल जाएगा कौन ताकतवर है।' इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। मामला कोर्ट भी गया था, हालांकि 2022 में कोर्ट ने अकबरुद्दीन ओवैसी को दो अभद्र भाषा के मामलों में बरी कर दिया, जिसमें '15 मिनट के लिए पुलिस हटाने' वाली टिप्पणी भी शामिल थी।
Updated 13:12 IST, November 14th 2024