sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:30 IST, January 24th 2024

Sakat Chauth 2024: इस साल कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत? जानें इसका महत्व और शुभ मुहूर्त

Sakat Chauth का व्रत बहुत ही खास माना जाता है। यह व्रत महिलाओं द्वारा अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए रखा जाता है।

ganesha
कब रखा जाएगा सकट चौथ का व्रत? | Image: shutterstock

Kab Hai Sakat Chauth 2024: हिंदू धर्म में गणेश भगवान की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इन्हें विघ्नहर्ता के साथ प्रथम पूजनीय देव भी कहा जाता है। मान्यता है कि किसी भी कार्य को करने से पहले इनकी पूजा करने से वह बिना किसी बाधा के पूरा होता है। जिस तरह गणेश भगवान को बुधवार और चतुर्थी का दिन समर्पित होता है, ठीक उसी तरह से सकट चौथ का व्रत भी बप्पा को समर्पित किया गया है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और रात में चांद को अर्घ्य देकर उपवास खोलती हैं।

हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं संतान की लंबी आयु और उनके सुखी जीवन के लिए पूरे दिन भूखी प्यासी रहकर रात में व्रत खोलती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल यह व्रत कब रखा जाएगा।

कब रखा जाएगा Sakat Chauth Vrat

हर साल यह व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है, जो इस बार 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार को रखा जाएगा। इसकी शुरुआत 29 जनवरी की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर होगी, जो अगले दिन 30 जनवरी 2024 की सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक रहेगा।

सकट चौथ शुभ मुहूर्त (Sakat Chauth Shubh Muhurat)

  • पहला- अमृत (सर्वोत्तम)- सुबह 7 बजकर 11 मिनट से सुबह 8 बजकर 32 मिनट तक
  • दूसरा- शुभ (उत्तम) - सुबह 9 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 14 मिनट तक
  • तीसरा- शाम का मुहूर्त - शाम 4 बजकर 37 मिनट से शाम 7 बजकर 37 मिनट तक

यह भी पढ़ें… Republic Day पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, आजादी से जुड़ी इन जगहों को करें एक्सप्लोर

सकट चौथ का महत्व?

सकट चौथ व्रत का बेहद खास महत्व माना जाता है। इस दिन माताएं अपनी संतान के सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। व्रती महिलाएं रात में गणेश जी की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोलती हैं। मान्यता है कि माघ माह की चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर अपनी तीव्र बुद्धि, ज्ञान का परिचय दिया था। तभी से इस व्रत को किया जाने लगा। इस व्रत को करने से संतान को अच्छा स्वास्थ्य, बुद्धि, समृद्धि में वृद्धि होती है। 

यह भी पढ़ें… Paush Purnima: बेहद खास होती है पौष पूर्णिमा, इस दिन घर लाएं ये चीजें; जीवन में मिलेगी सफलता

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 21:30 IST, January 24th 2024