Published 16:14 IST, March 5th 2024
Ekadashi Niyam: विजया एकादशी के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, वरना बिगड़ने लगते हैं हर काम
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक एकादशी का व्रत करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है।
Advertisement
Vijaya Ekadashi Niyam: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करके उपवास रखा जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति ने अपने जीवन में अगर जाने-अनजाने कोई पाप किया होता है, तो उसे उससे मुक्ति मिल जाती है। वहीं शास्त्रों में इस व्रत के कुछ नियम भी बताए गए हैं।
शास्त्रों के मुताबिक एकादशी तिथि के दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो व्यक्ति के बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं और उसे कई समस्याओं से जूझना पड़ता है और साथ ही पाप का भागी भी बनना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं Vijaya Ekadashi के दिन किन कामों को भूलकर भी नहीं करना चहिए।
Vijaya Ekadashi के दिन भूलकर भी न करें ये काम हो सकता है नुकसान
ब्रह्मचर्य का जरूर करें पालन
एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को व्रत से एक दिन पहले यानी दशमी तिथि से ही भोग-विलास से पूरी तरह से दूरी बना लेनी चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इस दिन भूलकर भी वृक्ष से पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
एकादशी के दिन ध्यान से लगाएं झाड़ू
व्रती महिलाओं को एकादशी के दिन घर में बहुत ध्यान से झाड़ू लगाना चाहिए। ध्यान रखें की झाड़ू लगाते समय चीटियों या छोटे-छोटे जीवों को कोई नुकसान ना पहुंचे।
नहीं करने चाहिए ये काम
Ekadashi के दिन कोई भी दिन हो, लेकिन बाल धोना, नाखून काटना, बाल कटवाना जैसे काम नहीं करने चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति पाप का भागी होता है और उसके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं।
किसी का दिया अन्न नहीं खाना चाहिए
इस दिन किसी का दिया हुआ अन्न नहीं खाना चाहिए। वहीं अगर आप व्रत रख रहे हैं और फलहारी हैं तो भी इस दिन गोभी, पालक और शलजम का सेवन करने से बचें।
देर तक सोने से बचें
इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति को देर तक नहीं सोना चाहिए। सुबह जल्दी उठकर नहा-धोकर व्रत का संकल्प लेकर पूजा-पाठ करनी चाहिए।
इस बर्तन में करें भोजन
एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को कांसे के बर्तन में भोजन करना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें… Hair Wash Days: सुहागिन महिलाएं सोमवार को धोती हैं बाल? हो जाएं सावधान, होते हैं कई नुकसान
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
15:57 IST, March 5th 2024