पब्लिश्ड 15:58 IST, March 27th 2024
Vastu Tips: गिफ्ट में न दें ये चीजें, रिश्तों में आती है खटास, भाग्य चला जाता है दूसरों के पास
गिफ्ट लेना और देना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों को तोहफे में देना दुर्भाग्य लेकर आता है। ऐसे में इन चीजों को किसी को भी न दें।
Vastu Tips For Gifts: कोई त्योहार हो या जश्न पार्टी लोग एक दूसरे से रिश्ता मजबूत बनाने के लिए तोहफे देते और लेते हैं, लेकिन कई बार लोग अनजाने में ऐसे गिफ्ट्स दे देते हैं, जो उनके लिए ही भारी पड़ जाता है। इसलिए कभी भी किसी को भी तोहफा देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
दरअसल, अक्सर लोग एक दूसरे के बीच रिश्ता मजबूत बनाने के लिए तोहफा लेते और देते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भूलकर कुछ चीजें किसी को गिप्ट में नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह आपके रिश्ते में खटास ला सकता हैं साथ ही आपका भाग्य दूसरे के पास भी जा सकता है।
इन चीजों को तोहफे में भूलकर भी न दें
पानी से जुड़ा कोई सामान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कभी भी किसी को पानी से जुड़ी चीज तोहफे में नहीं देनी चाहिए। इससे आपका भाग्य किसी और के पास चला जाता है। ऐसे में जब भी आप किसी को तोहफा दें तो उसमें एक्वेरियम, फिश, वाटर फाउंटेन जैसी चीजें शामिल न हों इस बात का ध्यान रखें।
महाभारत ग्रंथ
महाभारत एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें प्राचीन युद्ध का वर्णन किया गया है। ऐसे में किसी को भी महाभारत ग्रंथ तोहफे में नहीं देना चाहिए। इससे दोनों के बीच रिश्ते खराब होते हैं और खटास आने लगती है।
रुमाल
ऐसा भी कहा जाता है कि किसी को कभी भी तोहफे में रुमाल नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपके उस व्यक्ति के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं। यग गिफ्ट लेने वाले के मन में निराशावाद की भावना पैदा कर सकता है।
नुकीली चीजें
कई बार लोग सोचते हैं कि सामने वाले को कुछ ऐसा तोहफा दें जो उसके काम आ सके ऐसे में वह किचन की कुछ वस्तुएं ऐसी दे देते हैं, जो दोनों के बीच खटास पैदा कर सकता है। वास्तु के मुताबिक कभी भी किसी को नुकीली चीजे जैसे चाकू, कैंची और कद्दू कस जैसी चीजें नहीं देनी चाहिए। ऐसे तोहफे दोनों के रिश्तों में खटास लाने का काम करते हैं।
पर्स
माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति को उपहार में पर्स या बैग नहीं देना चाहिए। कहते हैं कि इससे हम अपनी सकारात्मका वित्तीय ऊर्जा किसी और को दे रहे हैं। हम पर्स का इस्तेमाल पैसे रखने के लिए करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी को पर्स तोहफे में देते हैं, तो यह आपकी आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें… Ramadan 2024: आपने भी रखा है रोजा? सहरी और इफ्तार में शामिल करें ये फूड्स, रहेंगे एनर्जेटिक
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 16:04 IST, March 27th 2024