पब्लिश्ड 15:59 IST, March 7th 2024
Shivratri 2024: शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है कच्चा दूध? जानें इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
Shiv Ji की पूजा करते समय शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है।
Shivling Par Dudh Kyu Chadhaya Jata Hai: शिव भक्तों के साथ-साथ देश के कोने कोने में लोग शिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाते हैं। इस दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ व्रत किया जाता है। यह पावन पर्व हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिव जी का विवाह हुआ था, तभी से हर साल इस तिथि पर महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाने लगा।
इस खास मौके पर लोग भोले को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह की चीजें शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, जिनमें से दूध सबसे आम हैं, लेकिन बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा की शिवलिंग पर कच्चा दूध क्यों चढ़ाया जाता है और इसका महत्व क्या है।
शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है कच्चा दूध?
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाना विशेष फलदायी होता है। कहते हैं कि भोले को दूध अति प्रिय है इसलिए शिवलिंग पर इसे चढ़ाया जाता है। यह भी कहा जाता है शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। ज्योतिष के मुताबिक जब शिवलिंग पर दूध डाला जाता है, तब ऊर्जा का प्रवाह लिंगम की ओर केंद्रित होने लगता है और भक्तों के मन मस्तिष्क में भी ऊर्जा का प्रवाह होता है।
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का वैज्ञानिक कारण
इसके अलावा शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का वैज्ञानिक कारण भी होता है। विज्ञान की मानें तो शिवलिंग पर लगातार दूध और पानी डालने से ऊर्जा का स्तर उच्च रहता है और यही कारण है कि जब हम मंदिर में प्रवेश करते हैं तब हम ऊर्जावान महसूस करते हैं।
शिवलिंग पर दूध कब चढ़ाना शुभ होता है?
वैसे तो आप हमेशा शिव पूजा में दूध का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाते हैं, तो ये आपके जीवन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसके अलावा सोमवार और सावन के महीने में भी शिव पूजा में दूध का उपयोग करना सबसे शुभ माना जाता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 16:06 IST, March 7th 2024