पब्लिश्ड 17:05 IST, March 5th 2024
Shivratri: शिवलिंग पर क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए नारियल? जानें क्या है इसके पीछे वजह
Mahashivratri के दिन लोग शिवालयों में जाकर शिव जी की विधिवत पूजा करते हैं, लेकिन कभी भी शिवलिंग पर नारियल नहीं चढ़ाते ऐसा क्यों आइए जानते हैं।
Shivling Par Kyo Nahi Chadhna Chahiye Nariyal: देवों के देव महादेव को समर्पित सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) आने में अब बस कुछ दिन ही और बचे हैं। हिंदू धर्म में शिव जी की पूजा बड़े ही विधि-विधान से की जाती है, क्योंकि यह बहुत ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं। हालांकि शिव भक्त इन्हें खुश करने और मनचाहा वरदान पाने के लिए अलग-अलग तरीकों से इनकी पूजा करते हैं और शिवलिंग पर कई तरह की चीजें शिवजी की पसंद की चीजें अर्पित करते हैं।
आज तक आप सभी लोगों ने मंदिरों में शिवलिंग (Shivling) पर तरह-तरह की चीजों को चढ़ते हुए देखा होगा, लेकिन आपने कभी महादेव को नारियल चढ़ाते हुए किसी को नहीं देखा होगा। दरअसल, शास्त्रों में शिवलिंग या भोलेनाथ को नारियल चढ़ाना वर्जित है। ऐसा क्यों आइए इसके बारे में जानते हैं।
शिवलिंग पर क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए नारियल?
पौराणिक कथाओं के मुताबिक शिव जी को नारियल (Coconut) अर्पित नहीं करना चाहिए। साथ ही भूलकर भी शिवलिंग का अभिषेक इसके पानी से नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल एक श्रीफल है, जिसे माता लक्ष्मी (Devi Laxmi) का प्रतीक माना गया है और इनका संबंध भगवान विष्णु (Vishnu ji) से है जिसकी वजह से शिव को नारियल या इसका पानी नहीं चढ़ाया जाता है।
शिवलिंग पर नारियल पानी चढ़ाने से क्या होता है?
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग (Shivling) पर नारियल पानी (Coconut Water) चढ़ाने से शिव जी की पूजा के दौरान ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है। इस वजह से पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है और फायदे की बजाय व्यक्ति को नुकसान हो सकते हैं।
इन चीजों को भी शिव पूजा में नहीं करना चाहिए शामिल?
नारियल के अलावा भी कई चीजें हैं जिन्हें शिवलिंग चढ़ाना वर्जित है। इसमें शंख, कुमकुम, तुलसी (Tulsi) जैसी चीजें शामिल है, जिन्हें भूलकर भी शिव जी की पूजा में शामिल नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें… Ekadashi Niyam: विजया एकादशी के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, वरना बिगड़ने लगते हैं हर काम
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 17:19 IST, March 5th 2024