पब्लिश्ड 23:40 IST, January 19th 2024
Putrada Ekadashi: किस दिन रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त
Putrada Ekadashi का व्रत बहुत ही खास होता है। ऐसे में आइए जानते हैं यह कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
Putrada Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बेहद खास महत्व माना जाता है। यह साल में 24 और महीने में 2 बार रखा जाता है। मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से साधक पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा बनी रहती है। हालांकि सभी एकादशियों का अपना अलग-अलग महत्व होता है। इन्हीं में से एक पुत्रदा एकादशी भी है, जो संतान के लिए रखा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यह किस दिन रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
पुत्रदा एकादशी का व्रत साल में दो बार रखा जाता है। पहला व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है और दूसरा सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। इस व्रत को करने से कई फायदे होते हैं। तो चलिए जानते हैं पहला पुत्रदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा।
कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का पहला व्रत?
पंचांग के मुताबिक पहला पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष माह यानी जनवरी महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाएगा। इस तिथि की शुरुआत 20 जनवरी 2024 की शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगी, जिसका समापन अगले दिन यानी 21 जनवरी 2024 की शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक साल का पहला पुत्रदा एकादशी का व्रत 21 जनवरी दिन रविवार को रखा जाएगा।
क्या है पुत्रदा एकादशी पर शुभ मुहूर्त?
- विष्णु पूजन का समय - सुबह 8 बजकर 34 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक
- पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का समय- 22 जनवरी सुबह 7 बजकर 14 मिनट से सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर
यह भी पढ़ें… Pigmentation Remedies: चेहरे पर लगाएं किचन में रखी ये चीजें, 1 हफ्ते में कम होंगी झाइयां
पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व
पौष के शुक्ल पक्ष की तिथि को रखा जाने वाला पुत्रदा एकादशी व्रत करने से श्रीहरि विष्णु के अलावा मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यता है कि यदि कोई जातक इस व्रत को विधि पूर्वक करता है, तो जल्द ही उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके अलावा लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Ram Mandir: अयोध्या ही नहीं ये 9 राम मंदिर भी हैं बेहद खास, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मोहित
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 23:40 IST, January 19th 2024