Published 10:59 IST, December 26th 2023
Mangalwar Ke Upay: बदलना चाहते हैं भाग्य, तो मंगलवार को जरूर करें ये काम
अगर आप भी अपने भाग्य को बदलना चाहते हैं, तो आपको मंगलवार को कुछ कामों को करना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के दुख दूर करते हैं।
Advertisement
Mangalwar Ke Upay For Luck: यह बात तो हर कोई जानता है कि मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करना बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है। इसलिए जातक मंगलवार के दिन विधिवत पूजा अर्चना और व्रत करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। ऐसे में अगर मंगलवार के दिन आप कुछ उपायों को अपनाते हैं, तो आपका सोया भाग्य खुल जाता है। तो चलिए जानते हैं ट्यूजडे को कौन से उपाय करने चाहिए।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- मंगलवार को क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा?
- क्या आप भी अपना भाग्य बदलना चाहते हैं?
- मंगलवार को करें ये खास उपाय, बदल जाएगा भाग्य
इसलिए मंगलवार को की जाती है हनुमान जी पूजा
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक मंगलवार के दिन ही बजरंगबली का जन्म हुआ था, जिसकी वजह से यह दिन उनको समर्पित किया गया है और इस दिन उनकी विधिवत पूजा अर्चना की जाती है।
भाग्य बदलने के लिए करें ये उपाय
पीपल के पत्ते का उपाय
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्तों की माला बनाकर बजरंगबली को अर्पित करें। ध्यान रखें कि इसमें से एक भी पत्ता खंडित नहीं होना चाहिए।
नारियल का उपाय
मंगलवार के दिन नारियल से जुड़ा ये उपाय भी बहुत ही कारगर होता है। इस दिन नारियल लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं। फिर इसे अपने सिर से 7 बार घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड़ दें। इससे आपके घर से सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
सिंदूर का उपाय
यह बात तो हर कोई जानता है कि हनुमान जी को सिंदूर का चोला अतिप्रिय है। ऐसे में अगर आप अपने भाग्य को बदलना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला और चमेली का तेल जरूर अर्पित करें।
तुलसी का उपाय
तुलसी हनुमान जी को अतिप्रिय है। ऐसे में मंगलवार के दिन इन्हें हनुमान जी के चरणों में जरूर अर्पित करें। साथ ही तुलसी के पत्तों पर सिंदूर से श्री राम लिखकर बजरंगबली को अर्पित कर सकते हैं। इससे भक्तो की सारी विपदा दूर होती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
20:06 IST, December 25th 2023