sb.scorecardresearch

Published 19:40 IST, January 28th 2024

Lucky Plants: घर में गुड लक लेकर आते हैं ये फूल के पौधे, लगाने से शुरू हो जाते हैं अच्छे दिन

Astrology में कई ऐसी बातों का उल्लेख है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है। इन्हीं में कुछ फूल के पौधों के बारे में भी बताया गया है।

Lucky Flower Plants
इन फूलों से घर में आता है गुड लक | Image: Freepik

Flower Plants For Good Luck: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी बातों का उल्लेख किया गया है, जिससे अपना व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है। इन्हीं में कुछ फूल के पौधों का भी जिक्र है, जिन्हें घर में लगाने मात्र से व्यक्ति के जीवन में गुड लक आने लगता है।

व्यक्ति अपने जीवन में गुड लक (Good Luck) और धन (Money) प्राप्ति के लिए कई तरह के उपाय करता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही किसी उपाय की तलाश में हैं, तो वास्तु में आपकी इस परेशानी का हल दिया गया है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कुछ फूलों (Flowers) को लगाना बेहद शुभ होता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

घर में लगाएं इन फूलों का पौधा, गुड लक (Good Luck) होगा शुरू

गेंदे का फूल (Marigold)

भगवान विष्णु को अतिप्रिय गेंदे के फूल के पौधे को घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है। मान्यता है कि इस (Marigold) पौधे को घर में लगाने मात्र से व्यक्ति के घर में गुड लक आना शुरू हो जाता है।

गुलाब का फूल (Rose)

यह फूल सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि भगवान को भी अतिप्रिय है। कहते हैं कि इस पुष्प की महक से धन की देवी माता लक्ष्मी आकर्षित होती है और जिस घर में गुलाब (Rose) का फूल होता है वह वहां खिंची चली आती हैं।

यह भी पढ़ें… Vastu Tips: शनि दोष करना है दूर, तो इस दिन पैर में बांधे काला धागा, दूर होंगी कई परेशानियां

टेसू के फूल (Tesu Flowers)

घर में टेसू का फूल लगाने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। इसे घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

गुड़हल का फूल (Hibiscus Flower)

गुड़हल का फूल वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना गया है। कहते हैं अगर इस (Hibiscus) फूल के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है, तो बहुत ही अच्छा होता है। ऐसा करने पर घर में खुशहाली आती है और साथ ही व्यक्ति के अच्छे दिन शुरू हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें… Sakat Chauth: तिल के बिना क्यों अधूरी होती है सकट चौथ की पूजा? जानें इसका महत्व

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 19:40 IST, January 28th 2024