sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:59 IST, February 24th 2024

Jyotish Tips: आर्थिक तंगी से हो गए हैं परेशान तो तिजोरी में इस तरह रखें सुपारी, दूर होगी कंगाली!

Jyotish Tips for Money: अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको सुपारी का ये छोटा सा उपाय एक बार जरूर करना चाहिए।

betel nut
सुपारी | Image: Freepik

Jyotish Tips for Money: हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व होता है। पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें भी काफी खास मानी जाती हैं। कई लोग विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के बावजूद भी कई तरह की आर्थिक परेशानी से घिरे रहते हैं। उन्हें अक्सर पैसों की तंगी परेशान करने लगती है।

ऐसे में पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल होने वाली सुपारी आपकी बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम कर सकती है। जी हां, पूजा में इस्तेमाल होने वाली सुपारी बेहद शुभ मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सुपारी से एक छोटा सा उपाय कर लेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति में काफी हद तक सुधार आ सकता है। तो चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में।

तिजोरी में ऐसे रखें सुपारी

  • आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आपको एक सुपारी को अपनी पैसों की तिजोरी में रखना है। लेकिन इससे पहले आपको पूजा के दौरान एक सुपारी को लाल चंदन, हल्दी और अक्षत अर्पित कर उसे मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के चरणों में रख देना है।
  • इसके बाद पूजा खत्म होने के बाद अपनी तिजोरी में एक या पांच सुपारी के पत्ते रखें और उसमें सुपारी को लपेटकर एक लाल रंग के कपड़े में बांध दें।
  • सुपारी को लाल रंग के कपड़े में रखते वक्त इसमें 7 गांठ लगाएं और इसके ऊपर अच्छी तरह से कलवा लपेटकर बांध दें। अब इसे तिजोरी में ही रखा रहने दें।

सुपारी के उपाय के लाभ

  • इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप और आपके परिवार समेत आपके कारोबार पर बनी रहेगी।
  • भगवान गणेश की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और धन में खूब वृद्धि होगी।
  • अगर आप किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं या आपके कामों में अड़चनें आ रही हैं तो ये उपाय आपको इन सभी तकलीफों से छुटकारा दिलाएगा। 

ये भी पढ़ें: अकेलेपन ने कर दिया है नाखुश? अपना लें बस ये टिप्स, फिर अपनी ही कंपनी लगने लगेगी बेस्ट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 10:47 IST, February 24th 2024