पब्लिश्ड 09:11 IST, April 9th 2024
Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नववर्ष 'गुड़ी पड़वा' और 'विक्रम संवत 2081' की शुरुआत, जानिए क्या है खास
Gudi Padwa and Vikram Samvat 2081: आज देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू नववर्ष अलग-अलग रूपों में मनाया जा रहा है।
Gudi Padwa and Vikram Samvat 2081: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस साल ये तिथि आज यानी मंगलवार, 9 अप्रैल के दिन पड़ रही है। भारत के कई हिस्सों में इस दिन गुड़ी पड़वा, उगादी, चैत्र नवरात्रि और विक्रम संवत 2081 जैसे त्योहार मनाए जाते हैं।
ऐसे में अगर आप गुड़ी पड़वा या विक्रम संवत 2081 सेलिब्रेट करते हैं तो आपको इन दोनों की खासियत भी जान लेनी चाहिए। चलिए जानते हैं गुड़ी पड़वा और विक्रम संवत 2081 उत्सव के बारे में।
गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa 2024)
चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि के दिन गुड़ी पड़वा त्योहार मनाया जाता है। इस तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। गुड़ी पड़वा चैत्र महीने के पहले दिन मनाते हैं। इसके साथ ही नववर्ष का शुभारंभ हो जाता है। गुड़ी पड़वा मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है। इस खास अवसर पर मराठी समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर अपने घरों के बाहर समृद्धि के प्रतीक गुड़ी को लगाते हैं और पूजा करने के बाद लोगों के साथ मिलकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं।
विक्रम संवत 2081 (Vikram Samvat 2081)
गुड़ी पड़वा की तरह ही हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन नवसंवत की शुरुआत होती है। इसे भारतीय नववर्ष और विक्रम संवत भी कहा जाता है। दरअसल, विक्रम संवत के साथ ही मौसम, ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन होना शुरू हो जाता है। मान्यता है कि इस पवित्र मास की नवमी तिथि को प्रभु राम का भी जन्म हुआ था।
बहरहाल, आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों में हिंदू नववर्ष को अलग-अलग रूप में बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 13:34 IST, April 9th 2024