sb.scorecardresearch

Published 18:35 IST, March 26th 2024

Budhwar Upay: बुधवार को करें ये 4 उपाय, गणपति बप्पा का मिलेगा आशीर्वाद; मनोकामना होगी पूरी!

बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने के साथ ही कुछ उपायों को करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।

Ganpati Bappa
बुधवार के उपाय | Image: Facebook

Budhwar Upay: जिस तरह से सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं, ठीक उसी तरह से बुधवार का दिन गौरी पुत्र गणेश को समर्पित किया गया है। इस दिन सर्व प्रथम पूजनीय देव गणपति बप्पा की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। वहीं अगर कोई व्यक्ति इस दिन कुछ उपायों को आजमाता है, तो उसे बप्पा का आशीर्वाद तो मिलता ही है, साथ ही उसकी मनोकामना भी पूरी होती है।

ज्योतिष कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने की सलाह दी जाती है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान गणेश की पूजा करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं इस दिन किए गए कुछ उपायों से व्यक्ति के जीवन के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय

इन चीजों का दान करें
मान्यता के मुताबिक बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल या हरे कपड़े दान करें। साथ ही इस दिन हरे रंग के कपड़ों को पहनना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हरे रंग से जुड़े उपाय करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। इससे जीवन में आने वाले कई कष्ट भी दूर हो सकते हैं।

शुभ फलों की प्राप्ति के लिए करें ये काम
हिंदू धर्म में गाय को माता का रूप माना जाता है। ऐसे में बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए। ऐसा करने पर आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। कहते हैं कि बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से गणेश जी के साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और जीवन में सफलता मिलती है।

इस चीज का लगाएं भोग
गणेश जी को मोदक अति प्रिय है। ऐसे में बुधवार को गणपति बप्पा को मोदक का भोग लगाना चाहिए। इस उपाय से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। साथ ही इस दिन मोदक के भोग से बप्पा इतने प्रसन्न होते हैं, कि इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं।

बरकत के लिए करें ये उपाय
ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं और इससे घर में बरकत भी आने लगती हैं। 

यह भी पढ़े… Periods Tips: पीरियड्स में खट्टा देखकर मुंह में आता है पानी? जानें खाना चाहिए या नहीं

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 18:40 IST, March 26th 2024