sb.scorecardresearch

Published 13:52 IST, June 29th 2024

सेना के 5 जवान शहीद होने पर राजनाथ सिंह ने जताई संवेदना, कहा- दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ

पूर्वी लद्दाख में नदी पार करने के दौरान सेना के पांच जवानों की शहादत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
rajnath singh on ladakh tragedy
राजनाथ सिंह लद्दाख हादसे से दुखी | Image: @rajnathsingh

Rajnath Singh On Ladakh Tragedy: लद्दाख में टी 72 टैंक अभ्यास के दौरान 5 आर्मी जवान शहीद हो गए। हादसा 28-29 जून की दरमियानी रात को हुआ जिसकी जानकारी शनिवार को सेना ने दी। 5 जवानों की शहादत पर देश के रक्षा मंत्री ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर संवेदना जाहिर की।

लेह की फायर एंड फ्यूरी 14 कॉर्प्स ने हादसे को लेकर अपडेट दिया। बताया- हादसा LAC के चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के नजदीक हुआ। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन नदी में तेज बहाव और बढ़े जलस्तर की वजह से जवानों को बचाया नहीं जा सका। बाद में पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए।

रक्षा मंत्री ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि पूर्वी लद्दाख में एक सीमावर्ती स्थान पर एक टैंक को नदी पार कराने की कोशिश के दौरान हुई दुर्घटना में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। सिंह ने इस हादसे के बाद, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘लद्दाख में एक टैंक को नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के हमारे पांच बहादुर जवानों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है...हम अपने वीर जवानों द्वारा देश के लिए की गई अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं...दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।’’

टी 72 टैंक ‘अजेय’

  • T-72 टैंक को भारत में अजेय नाम से जाना जाता है
  • 1960 में रूस में बना और 1973 में सोवियत सेना में शामिल किया गया 
  • भारतीय सेना में अजेय के तीन वेरियंट की कुल 2400 यूनिट शामिल
  • न्‍यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल हमलों से बचने के लिए बनाया गया 
  • फुल एक्‍सप्‍लोसिव रिऐक्टिव आर्मर संपन्न

ये भी पढ़ें- लद्दाख में बड़ा हादसा, अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय बढ़ा जलस्तर, सेना के 5 जवान शहीद

Updated 13:52 IST, June 29th 2024