sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:59 IST, July 25th 2024

EXPLAINER/ Kargil Vijay Diwas: 16,580 फीट ऊंचे दर्रे को भेदा... जिस टनल का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, उसकी खासियत

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंकुला टनल का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में आइए इसके बारे में जानते हैं।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Shinku La Tunnel
Shinku La Tunnel | Image: Republic/X

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंकुला टनल का उद्घाटन करेंगे। ये टनल 16,580 फीट ऊंचे दर्रे को भेदकर बनाया गया है। आपको बता दें कि इस टनल के जरिए भारतीय सेना की गाड़ियों को मनाली से लेह तक का सफर करना आसान हो जाएगा।

इस वक्त सेना की गाड़ियों को मनाली से लेह पहुंचने में 17 घंटे तक का समय लगता है। वहीं, शिंकुला टनल के जरिए चीन और पाक बॉर्डर तक पहुंचने में सेना को 10 घंटे से भी कम समय लगेगा। इसके जरिए सियाचिन, कारगिल और LOC तक भारी मशीनरी की पहुंच आसान हो जाएगी।

पॉइंट्स में समझिए

  • शिंकू-ला सुरंग, जिसे शिंकुला सुरंग या शिंगो-ला सुरंग के नाम से भी जाना जाता है, उत्तरी भारत में हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी और लद्दाख की जांस्कर घाटी को जोड़ने वाली एक योजनाबद्ध मोटर योग्य सुरंग है।
  • शिंकुला सुरंग प्रोजेक्ट योजक का एक हिस्सा है। यह परियोजना बीआरओ द्वारा कार्यान्वित की गई है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मनाली-लेह मार्ग पूरे साल आसान रहे।
  • यह निमू-पदम-दारचा रोड लिंक पर स्थित है।
  • सुरंग की लंबाई 4.1 किलोमीटर होगी।
  • अटल सुरंग अब 10,000 फीट से ऊंची दुनिया की सबसे लंबी रोडवे सुरंग है। शिंकुला सुरंग दुनिया की सबसे लंबी ऊंचाई वाली हाईवे सुरंग होगी।
  • यह लद्दाख को हर मौसम में सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और यह लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए सबसे छोटा मार्ग होगा।
  • यह नया मार्ग सर्दियों के महीनों के दौरान भी सैन्य आवाजाही को आसान बना देगा। इस वक्त साल में पांच से सात महीने भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह और श्रीनगर-लेह दोनों राजमार्ग बंद रहते हैं।

कारगिल विजय दिवस पर PM मोदी का प्लान

तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी कारगिल युद्ध संग्रहालय का दौरा और निरीक्षण करेंगे और साथ ही, वीर नारियों के साथ बातचीत करेंगे। 2022 में पीएम मोदी ने अपनी दिवाली कारगिल यात्रा के दौरान कारगिल युद्ध संग्रहालय की नींव रखी थी। इसके अलावा, पीएम मोदी अपने दौरे के हिस्से के रूप में शिंकुला सुरंग का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कारगिल युद्ध स्मारक के लिए प्रस्थान करने से पहले ग्रीन रूम में आराम करेंगे। बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल ने 8 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल सचिन मलिक से द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मेजर जनरल मलिक ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री पुष्पांजलि समारोह में भाग लेंगे और उसके बाद 'शहीद मार्ग' (वॉल ऑफ फेम) का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ेंः 25 Years of Kargil War: कारगिल युद्ध के बाद जब पाकिस्तानी कर्नल ने खोल दिया था मुशर्रफ का चिट्ठा...

अपडेटेड 23:01 IST, July 25th 2024