Published 14:07 IST, July 2nd 2024
थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, चीन के उड़ जाएंगे होश, भारत ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक विस्फोटक SEBEX 2
भारतीय सेना ने अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए एक ऐसा विस्फोटक लेकर आ रहा है, जो चीन पाकिस्तान समेत दुश्मनों के होश उड़ा देगा। जानें क्या है SEBEX2 की खासियत।
भारत अपने देश की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। भारत के डिफेंस सिस्टम को मजबूती देने के लिए आत्मनिर्भर भारत के हथियारों को भी सेना में शामिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने मिसाइल की ताकतों को बढ़ाने के लिए एक नया विस्फोटक तैयार किया है। ये विस्फोटक भारत की मिसाइल की ताकत को कई गुना बढ़ा देगा।
बता दें, भारतीय कंपनी ने SEBEX-2 नाम का एक स्वदेशी विस्फोटक बनाया है, जो दुनिया के सबसे ताकतवर गैरपरमाणु विस्फोटकों में से एक बन गया है। बता दें, इस विस्फोटक को भविष्य में एक्सपोर्ट भी किया जा सकेगा। यह भारतीय सेना की मारक क्षमता को और आगे बढ़ाएगा। ऐसे में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का कांपना तय है। वहीं चीन के भी होश उड़ जाएंगे।
दोगुना धमका करेगा सेना का नया विस्फोटक SEBEX 2
भारत के इस स्वदेशी विस्फोटक का इस्तेमाल करके सेना के तोप के गोले, मिसाइलें और रॉकेट दुश्मनों के ठिकानों पर तबाही मचा सकते हैं। खुद भारतीय नौसेना ने इस विस्फोटक का परीक्षण किया है। बता दें, आम तौर पर तोप के एक गोले में करीब 10 किलोग्राम विस्फोटक होता है। ये जहां गिरता है, वहां करीब 50 मीटर की रेंज में तबाही मचा देता है। ऐसे में SEBEX 2 से धमाका दोगुना होगा और दुश्मनों के लिए तबाही का मंजर भी दोगुना होगा।
100 मीटर तक सबकुछ कर देगा तहस-नहस
सेबेक्स-2 की खासियत ये है कि ये बिना वजन को बढ़ाए ही बम, तोपखाने के गोले और मिसाइल की ताकत बढ़ा देगा। ऐसे में पूरी दुनिया में इसकी मांग बढ़ सकती है। इस वजह से इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु विस्फोटकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
डिफेंस एक्सपर्ट की मानें तो इस विस्फोटक के बाद स्वदेशी हथियार इंडस्ट्री के लिये बड़ा बाजार खुल सकता है। इस वक्त दुनिया में हालात ऐसे हैं कि सभी देश अपनी सुरक्षा के लिए ताकतों को बढ़ाने में लगे हुए हैं। सभी देश अपनी सेना के हथियारों की ताकत बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। दुनिया में पारंपरिक विस्फोटकों की ताकत टीएनटी में मापी जाती है। अभी दुनिया के दूसरे एक्सप्लोसिव करीब 1.50 TNT होते हैं, जबकि सेबेक्स-2 की तीव्रता स्टैंडर्ड TNT से दोगुनी ज्यादा है।
इस हाथियार को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि वो इस एक्सप्लोसिव के एक और वैरिएंट पर काम कर रही है, जिसकी ताकत सेबेक्स-2 से भी ज्यादा होगी और भारत के दुश्मनों के लिये ये बहुत बुरी खबर है।
इसे भी पढ़ें: NEET Scam BREAKING: नीट स्कैम के सभी मामलों की CJI करेंगे सुनवाई, SC में 8 जुलाई का दिन अहम
Updated 14:08 IST, July 2nd 2024