sb.scorecardresearch

Published 19:51 IST, July 3rd 2024

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा पर अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की अभियान संबंधी तैयारियों का जायज़ा लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
 Army Chief General Upendra Dwivedi reviewed operational preparations on the Line of Control
Army Chief General Upendra Dwivedi reviewed operational preparations on the Line of Control | Image: X- @adgpi

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की अभियान संबंधी तैयारियों का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तीस जून को 30वें सेना प्रमुख के तौर पर पदभार संभालने के बाद यह जम्मू क्षेत्र की उनकी पहली यात्रा है। अमरनाथ यात्रा और विशेषकर पहाड़ी जिलों समेत विभिन्न जगहों पर आतंकवाद रोधी अभियान के मद्देनजर उनकी यह यात्रा महत्वपूर्ण है।

सेना प्रमुख ने तैयारियों को लिया जायजा

अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख सुबह जम्मू पहुंचे और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति तथा अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए सीमावर्ती जिले पुंछ रवाना हो गए।

सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सेना प्रमुख ने उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार और जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा के साथ पुंछ में फील्ड कमांडरों की एक बैठक की अध्यक्षता की और फिर अग्रिम इलाकों की हवाई समीक्षा की।

कमांडरों ने अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी दी

अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने कहा, “उन्हें जमीन पर मौजूद कमांडरों द्वारा अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने कामकाज के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सभी रैंकों की सराहना की और उन्हें सभी मौजूदा व उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने को लेकर दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया।”

सेना प्रमुख ने कुछ सैनिकों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने बताया कि उनका शाम को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। जनरल द्विवेदी ने 2022 से 2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया था।

इसे भी पढ़ें : झारखंड में होगा खेला, जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन फिर बनेंगे CM?

Updated 19:51 IST, July 3rd 2024