sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:18 IST, September 1st 2024

टोयोटा की बिक्री अगस्त में 35 प्रतिशत बढ़कर 30,879 इकाई पर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त में कुल थोक बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर 30,879 इकाई रही।  पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 22,910 गाड़ियां बेची थीं।

Toyota sales rise 35 per cent
Toyota sales rise 35 per cent | Image: Toyota

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त में कुल थोक बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर 30,879 इकाई रही।  पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 22,910 गाड़ियां बेची थीं। इसमें घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़े शामिल हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (पुरानी गाड़ियों की सर्विस, बिक्री कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा, “जैसे-जैसे हम त्योहारों के करीब पहुंच रहे हैं, हमारे उत्पादों की मांग में उछाल आ रहा है और हम पहले से ही अपने सभी डीलर के पास उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि और बढ़ती हुई ग्राहक संख्या देख रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) और बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) बिक्री संख्या में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जो इन खंड के वाहनों के प्रति बढ़ती पसंद को दर्शाता है।  मनोहर ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि यह प्रवृत्ति केवल प्रमुख शहरी केंद्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दूसरी और श्रेणी के शहरों के बाजारों तक भी फैली हुई है। यह कंपनी की पेशकशों के लिए ग्राहकों की व्यापक स्वीकृति को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6,560 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ सितंबर को

अपडेटेड 16:18 IST, September 1st 2024