Published 23:14 IST, November 28th 2024
Stock market: रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 84.47 प्रति डॉलर पर बंद
घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 84.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Advertisement
घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 84.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में मिश्रित से नरम रुख ने गिरावट को कम करने में मदद की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.45 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 84.50 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.47 पति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले सात पैसे की गिरावट है। रुपया 21 नवंबर को 84.50 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को रुपया 11 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 84.40 पर बंद हुआ था।
मिरा एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि डॉलर में मजबूती और आयातकों की माह के अंत में डॉलर मांग के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी और नए एफआईआई निवेश के कारण रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘थैंक्सगिविंग’ हॉलिडे मनाने के लिए आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। डॉलर:रुपया हाजिर कीमत 84.35 रुपये से 84.70 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.34 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 1,190.34 अंक की गिरावट के साथ 79,043.74 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 360.75 अंक टूटकर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे थे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 11,756.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Updated 23:14 IST, November 28th 2024