पब्लिश्ड 20:01 IST, January 14th 2025
अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी पावर 20 प्रतिशत चढ़ा
अदाणी समूह की सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी रही। अदाणी पावर का शेयर लगभग 20 प्रतिशत उछला।
अदाणी समूह की सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी रही। अदाणी पावर का शेयर लगभग 20 प्रतिशत उछला। सोमवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बाद यह तेजी आई है।
बीएसई में अदाणी पावर का शेयर 19.77 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 13.22 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 12.06 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.12 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस 6.52 प्रतिशत और एनडीटीवी 5.63 प्रतिशत चढ़े।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4.77 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 4.66 प्रतिशत, एसीसी (4.65 प्रतिशत), सांघी इंडस्ट्रीज (3.85 प्रतिशत) और अदाणी विल्मर (1.71 फीसदी) भी मजबूत हुए। समूह की सभी 11 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 12,51,029.2 करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ अदाणी समूह के सभी शेयर नुकसान के साथ बंद हुए थे।
स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को चार दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 169.62 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,499.63 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,176.05 अंक पर बंद हुआ।
अपडेटेड 20:01 IST, January 14th 2025