Published 11:26 IST, August 23rd 2024
रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे मजबूत होकर 83.88 रुपये प्रति पर
Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे मजबूत होकर 83.88 रुपये प्रति पर पहुंचा।
Advertisement
Early Trade: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह के समर्थन से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार करते हुए पांच पैसे मजबूत होकर 83.88 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि तेल की कीमतों में उल्लेखनीय सुधार रुपये के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है, क्योंकि भारत में तेल का आयात काफी अधिक है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.93 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.88 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो उसके पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया बृहस्पतिवार को 83.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.35 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,371.79 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।
11:26 IST, August 23rd 2024