sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:11 IST, November 14th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.40 प्रति डॉलर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.40 प्रति डॉलर पर आ पहुंचा।

Rupee Vs. Dollar
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Early Trade: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और निवेशकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग के कारण रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे टूटकर 84.40 प्रति डॉलर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.40 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.39 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.66 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,502.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: नागपुर में स्कूटर सवार से डेढ़ करोड़ रुपये जब्त, मामला दर्ज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:11 IST, November 14th 2024