sb.scorecardresearch

Published 11:08 IST, December 10th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 84.78 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 84.78 प्रति डॉलर पर पहुंचा।

Rupee falls 3 paise
रुपया शुरुआती कारोबार | Image: Pixabay

Early Trade: विदेशी पूंजी प्रवाह में तेजी तथा घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा और आठ पैसे मजबूत होकर 84.78 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.80 प्रति डॉलर पर खुला और सीमित दायरे में घूमते हुए 84.78 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह डॉलर के मुकाबले 84.82 पर कारोबार कर रहा था।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.86 पर बदं हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 106.15 पर रहा जो पिछले बंद भाव के बराबर है।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: Mumbai bus accident: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई छह, 43 लोग घायल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:08 IST, December 10th 2024