sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:47 IST, January 20th 2025

रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

Rupee Vs. Dollar
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Early Trade: घरेलू शेयर बाजारों और एशियाई मुद्राओं में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि डॉलर सूचकांक के ऊंच स्तर पर होने के साथ-साथ कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें अमेरिकी डॉलर/भारतीय मुद्रा की जोड़ी के लिए बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.48 प्रति डॉलर पर खुला और फिर डॉलर के मुकाबले 86.46 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.60 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.10 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,318.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: नहीं चाहता कि भारत-अमेरिका संबंध केवल लेन-देन तक सीमित रहे: रिचर्ड वर्मा

अपडेटेड 10:47 IST, January 20th 2025