sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 10:23 IST, November 27th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर आ गया।

Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash
Advertisement

Early Trade: घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर आ गया।

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर सूचकांक और ब्रेंट क्रूड सूचकांक में गिरावट ने घरेलू मुद्रा का काफी हद तक समर्थन दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.38 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 84.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.29 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.84 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 72.74 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,157.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी जय भट्टाचार्य को टॉप हेल्थ इंस्टीट्यूट का नेतृत्व करने के लिए चुना

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

10:23 IST, November 27th 2024