sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:01 IST, January 1st 2025

Rules Changing From 1st January 2025: आज से बदले जा रहे हैं ये नियम, बढ़ी UPI Pay लिमिट; जीएसटी में भी बदलाव

Rules Changing From 1st January 2025: नए साल यानी एक जनवरी 2025 से कई सारे नए बदलाव शुरू होने जा रहे हैं जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
GST
आज से बदलेंगे कई नियम | Image: GSt

Rules Change From 1st January 2025: आज से नए साल के पहले महीने जनवरी की शुरुआत होने जा रही है। हर नए महीने की शुरुआत में कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किया जाता है। जिसका असर सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर पड़ता है।

ऐसे में बुधवार, एक जनवरी 2025 से जीएसटी, बैंकिंग और अन्य सेवाओं के कुछ जरूरी नियमों में बदलाव हुए हैं। ये नए नियम आपका बजट हिलाकर रख सकते हैं। आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं जनवरी महीने में होने जा रहे इन बड़े बदलावों के बारे में।

एक जून से बदले ये नियम (Rule Change From 1st January 2024)

बढ़ी UPI पेमेंट लिमिट

अब, जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते, वे भी अपने बेसिक फोन से बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पहले यह सीमा 5000 रुपये थी, अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। यानी अब ज्यादा पैसे का ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा।

किसानों को मिल सकेगा ज्यादा लोन

किसानों को 1 जनवरी से बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी। अब, आरबीआई के इस नए कदम से किसानों को ज्यादा लोन मिलेगा।

GST के नियमों में बदलाव

1 जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं, जिनमें मल्टी फैक्टर आथेंटिकेशन (MFA) भी शामिल है। यह बदलाव उन सभी लोगों पर लागू होगा, जो जीएसटी फाइल करते हैं। इसका मकसद जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है।

कार की कीमतों में बढ़ोतरी

1 जनवरी से कारों की कीमतों में वृद्धि होने वाली है। मारुति, सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, बीएमडब्ल्यू जैसे ब्रांड्स ने अपनी कारों की कीमत में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है।

RuPay क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

रूपे क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नए नियम 1 जनवरी से लागू हो रहे हैं। अब क्रेडिट कार्ड यूजर को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस खर्च के आधार पर मिलेगा, यानी सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलेगी।

FD के नियम

जो लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करते हैं, उनके लिए भी एक जनवरी से कुछ नए बदलाव होंगे। आरबीआई ने एनबीएफसी के लिए एफडी से जुड़ी नियमों में बदलाव किया है, खासकर मेच्योरिटी से पहले एफडी को निकालने से जुड़े नियमों में।

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप में लिमिट

अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप में 1 जनवरी से एक नया बदलाव होगा। अब एक अकाउंट से केवल दो टीवी पर प्राइम वीडियो देखा जा सकेगा। यदि तीसरे टीवी पर वीडियो देखना है, तो आपको नया सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले पांच डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखा जा सकता था।

ये भी पढ़ें: इन Phones में अब नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका मोबाइल मॉडल इसमें शामिल तो नहीं! यहां करें चेक

अपडेटेड 10:01 IST, January 1st 2025