sb.scorecardresearch

Published 15:33 IST, September 27th 2024

आरईपीएल को सेबी से एसएम-आरईआईटी के लिए पंजीकरण मिला; जल्द लाएगी आईपीओ

एकीकृत शहरी विकास तथा बुनियादी ढांचे के लिए परामर्श सेवाएं देने वाली कंपनी REPL को बाजार नियामक सेबी से SM-REIT के लिए पंजीकरण प्राप्त हो गया है।

Kronox Lab Sciences IPO
IPO | Image: Unsplash

एकीकृत शहरी विकास तथा बुनियादी ढांचे के लिए परामर्श सेवाएं देने वाली कंपनी रुद्राभिषेक एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईपीएल) को बाजार नियामक सेबी से लघु एवं मझोले रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (एसएम-आरईआईटी) के लिए पंजीकरण प्राप्त हो गया है।

आरईपीएल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि यह मंजूरी इम्पैक्टआर एसएम आरईआईटी नाम से दी गई है।

नए नियमों के बाद यह पंजीकरण प्राप्त करने वाला यह भारत का दूसरा एसएम-आरईआईटी है।

आरईपीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप मिश्रा ने कहा, ‘‘ हम जल्द ही इम्पैक्टआर एसएम आरईआईटी का पहला आरंभिक सार्वजिनक निर्गम (आईपीओ) पेश करने जा रहे हैं। हम भविष्य में पारंपरिक आवासीय तथा वाणिज्यिक संपत्तियों से आगे बढ़कर ‘वेयरहाउसिंग’, अस्पताल, होटल और औद्योगिक स्थानों जैसे विविध परिसंपत्ति वर्गों को पेश करने की योजना बना रहे हैं।’’

आरईपीएल विभिन्न स्थानों पर विविध क्षमताओं के तहत स्मार्ट सिटी, पीएमएवाई और अमृत जैसे सरकारी प्रमुख कार्यक्रमों से व्यापक रूप से जुड़ी है।

Updated 15:33 IST, September 27th 2024