पब्लिश्ड 23:45 IST, January 17th 2025
पोर्शे ने भारतीय बाजार में पेश की इलेक्ट्रिक एसयूवी मैकेन, 1.22 करोड़ से शुरू होगी कीमत
पोर्शे ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी मैकेन और टायकैन स्पोर्ट का नया संस्करण पेश किया। मैकेन बीईवी अब 3 मॉडल में उपलब्ध है।
जर्मनी की लग्जरी स्पोर्ट्स कार विनिर्माता पोर्शे ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) मैकेन और टायकैन स्पोर्ट का नया संस्करण पेश किया।
कंपनी की भारतीय इकाई पोर्शे इंडिया के ब्रांड निदेशक मैनोलिटो वुजिसिक ने यहां वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में कहा कि पोर्शे इंडिया इस साल नए उत्पादों और विस्तारित नेटवर्क के जरिए इसे और आगे बढ़ाना चाहता है।
पोर्शे इंडिया ने पिछले साल रिकॉर्ड 1,006 वाहनों की बिक्री की।
कंपनी ने कहा कि नई मैकेन बीईवी अब तीन मॉडल संस्करणों में उपलब्ध है। इनकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये से 1.69 करोड़ रुपये के बीच है।
वहीं, नई टायकैन की कीमत फिलहाल 1.89 करोड़ रुपये और 2.53 करोड़ रुपये के बीच है।
वुजिसिक ने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपनी उपस्थिति 13 शहरों तक बढ़ा रही है। फिलहाल कंपनी 10 भारतीय शहरों में मौजूद है।
उन्होंने कहा, “पिछले साल पुणे और हैदराबाद में परिचालन शुरू होने के बाद हम 2025 तक इस गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साल के अंत तक इंदौर, जयपुर और लखनऊ में नए पोर्शे सेंटर खोलने की योजना है।”
ये भी पढ़ें: Apple या Samsung नहीं, भारतीय सेना करेगी इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल; अधिकारियों को दिए गए 30,000 हैंडसेट
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:45 IST, January 17th 2025