sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:17 IST, January 11th 2025

पीयूष गोयल ने लहसुन कारोबारियों को अवैध आयात पर गौर करने का आश्वासन दिया

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लहसुन के अवैध आयात को लेकर कारोबारियों की चिंताओं पर गौर करने का आश्वासन दिया है।

piyush goyal
piyush goyal | Image: ANI

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लहसुन के अवैध आयात को लेकर कारोबारियों की चिंताओं पर गौर करने का आश्वासन दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि लहसुन कारोबारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को गोयल से मुलाकात की और चीन से लहसुन के आयात की वजह से किसानों एवं कारोबारियों को पेश आ रही मुश्किलों को उजागर किया।

कारोबारियों ने कहा कि चीन के लहसुन पर प्रतिबंध होने के बावजूद उसे भारत में लाया जा रहा है, जिससे किसानों और व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। इससे लहसुन का बाजार भी खराब हो रहा है। कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि चीन से आयात पर प्रतिबंध को दरकिनार करने के लिए कुछ आयात अफगानिस्तान, ईरान और इराक के रास्ते किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा, “मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके आवेदन की जांच करेगी और अवैध आयात के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।”

चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान देश का लहसुन आयात 70 लाख डॉलर रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 3.14 करोड़ डॉलर था। लगभग 80 प्रतिशत आयात अफगानिस्तान के रास्ते हो रहा है। भारत के अन्य प्रमुख निर्यातकों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ईरान और मिस्र शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: IPO: ईएमए पार्टनर्स इंडिया का आईपीओ 17 जनवरी को खुलेगा

अपडेटेड 18:17 IST, January 11th 2025