पब्लिश्ड 19:42 IST, January 13th 2025
शेयर बाजार में हाहाकार! 4 दिन की गिरावट में डूब गए निवेशकों के 24.69 लाख करोड़ रुपये
शेयर बाजार में पिछले चार दिन से जारी तगड़ी बिकवाली के बीच निवेशकों को कुल 24.69 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
शेयर बाजार में पिछले चार दिन से जारी तगड़ी बिकवाली के बीच निवेशकों को कुल 24.69 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 1,048.90 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।
इसके साथ ही चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,869.1 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस तरह बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 24,69,243.3 करोड़ रुपये घटकर 4,17,05,906.74 करोड़ रुपये (4.82 लाख करोड़ डॉलर) पर आ गया।
अकेले सोमवार को ही निवेशकों की पूंजी में 12.61 लाख करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई। बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई मिडकैप सूचकांक में 4.17 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 4.14 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
अपडेटेड 19:42 IST, January 13th 2025