Published 22:43 IST, June 5th 2024
एनएसई ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 1,971 करोड़ लेन-देन
शेयर बाजार ने एक ही दिन में 1,971 करोड़ लेनदेन करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीषकुमार चौहान ने बुधवार को कहा कि शेयर बाजार ने एक ही दिन में 1,971 करोड़ लेनदेन करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
चौहान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘ एनएसई ने आज पांच जून, 2024 को एक ही दिन में अबतक का सबसे अधिक लेनदेन संभाला। यह विश्व रिकॉर्ड है। बाजार ने कारोबार के दौरान छह घंटे और 15 मिनट (सुबह 9.15 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक) के दौरान 1,971 करोड़ ऑर्डर संभाले।’’
बीएसई सेंसेक्स 2,300 अंक उछला
चुनाव नतीजों के झटके से उबरते हुए स्थानीय शेयर बाजारों ने बुधवार को जोरदार वापसी की और बीएसई सेंसेक्स 2,300 अंक से अधिक की छलांग लगा गया। एनएसई निफ्टी भी 735 अंक के लाभ में रहा।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ।
एनडीए ने पार किया 272 का आंकड़ा
भाजपी की अगुवाई वाले राजग ने 543 सदस्यीय लोकसभा में 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। लेकिन भाजपा 2014 के बाद पहली बार बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई और सरकार गठन के लिए उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा। चुनाव आयोग ने सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इसमें भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली।
Updated 22:48 IST, June 5th 2024