पब्लिश्ड 16:11 IST, January 24th 2025
Amul Milk Price Cut: सस्ता हो गया अमूल दूध, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा फुल क्रीम और टोंड मिल्क
Milk Price : लगातार लंबे वक्त से दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही थी, लेकिन अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है।
Milk Price : लगातार लंबे वक्त से दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही थी, लेकिन अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है। अमूल ने दूध की कीमत में कटौती कर दी है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है। प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन मुख्य उत्पादों- अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और अमूल टी स्पेशल पर ₹1 प्रति लीटर की कीमत में कटौती की घोषणा की है। गौरतलब है कि देश में दूध के रेट में काफी बढोतरी हो चुकी है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था। अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी भाव कम करने का दबाव पड़ेगा।
अब नई कीमतें इतनी :
- अमूल गोल्ड (1 लीटर) - ₹65,
- अमूल टी स्पेशल (1 लीटर) - ₹61
- अमूल ताज़ा (1 लीटर) - ₹53
कीमत कम होने के पीछे की वजह जाने...
GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाया गया, उन्होंने कहा, 'हमने उत्पादन लागत में कमी और बेहतर प्रबंधन के चलते यह फैसला लिया है। हमारा लक्ष्य हमेशा से उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराना रहा है।'
महंगाई के समय में र राहत की खबर
दाम कटौती का सीधा असर बाजार पर पड़ेगा, जिससे बाकी डेयरी उत्पादों की कीमतों पर भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। उपभोक्ता इस कटौती का स्वागत कर रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई ने आम आदमी के बजट को प्रभावित किया है। ऐसे में दूध की कीमत में थोड़ी गिरावट भी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर मानी जा रही है। अमूल दूध की कीमतों में कमी से कंपनी को बाजार में कंपटीशन बनाए रखने में मदद मिलेगी। बाकी डेयरी ब्रांड्स जैसे वेदांता, दुध रत्ना और सुरभि को भी इस बदलाव का असर महसूस हो सकता है, क्योंकि उपभोक्ता अब बेहतर मूल्य पर क्वालिटी वाले उत्पादों की तलाश करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि अन्य दूध के ब्रांड भी अपनी कीमतों को घटा सकते हैं।
अपडेटेड 16:26 IST, January 24th 2025