Published 20:19 IST, November 25th 2024
मारुति का 2030-31 तक 7.5 लाख वाहनों के निर्यात का इरादा
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह 2030-31 तक 7.5 लाख वाहनों के निर्यात का लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने निर्यात गंतव्यों में विविधता लाने की कोशिश कर रही है।
Advertisement
देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि वह वित्त वर्ष 2030-31 तक 7.5 लाख वाहनों के निर्यात का लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने निर्यात गंतव्यों में विविधता लाने की कोशिश कर रही है।
एमएसआई भारत में बने 30 लाख वाहनों का निर्यात कर चुकी है। विदेशी बाजार में भेजा गया उसका 30 लाखवां वाहन गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से हाल ही में निकली एक खेप का हिस्सा है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने बयान में कहा कि कंपनी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने और निर्यात तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि इस समय भारत से निर्यात किए जाने वाले कुल यात्री वाहनों में से 40 प्रतिशत वाहन मारुति के ही हैं।
ताकेउची ने कहा, ‘‘भारत से हमारा निर्यात चार पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ा है। वैश्विक मांग से उत्साहित होकर कंपनी वर्ष 2030-31 तक अपने वाहन निर्यात को 7.5 लाख इकाई तक ले जाने के प्रतिबद्ध है।’’
मारुति ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान कुल 1,81,444 वाहनों का निर्यात किया है। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। एमएसआई ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 2.83 लाख वाहन निर्यात किए थे।
Updated 20:19 IST, November 25th 2024